- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के धमाकेदार सवाल: उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है, बताइए कुणाल का बुजुर्ग से क्या रिश्ता है?
IAS इंटरव्यू के धमाकेदार सवाल: उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है, बताइए कुणाल का बुजुर्ग से क्या रिश्ता है?
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल. एक मेज पर एक प्लेट में 2 केले रखे हैं तीन लोगों में बिना काटे-तोड़े बराबर कैसे बांटेंगे?
जवाब. एक प्लेट और एक टेबल पर यानि तीन केले हुए तीनों को एक-एक बांट दिए जाएंगे। सवाल में ही जवाब छिपा है।
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा।लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।
जवाब. बहन।
सवाल. ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एकसाथ होते देख सकते हैं?
जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।
जवाब: इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार- मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल अमेरिका के लोग हैं। हालांकि, कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।
जवाब. आइब्रो
सवाल. एक लड़की को देख अरूण ने कहा- वह मेरे दादा के बेटे की इकलौती बेटी है, उसका अरूण से क्या रिश्ता हुआ?
जवाब. वह लड़की अरूण की बहन है
जवाब. बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई। बुजुर्ग कुणाल का पिता है।