- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में पूछा- वो कौन सी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है, सवाल सुन छात्र ने पकड़ लिया माथा
IAS इंटरव्यू में पूछा- वो कौन सी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है, सवाल सुन छात्र ने पकड़ लिया माथा
- FB
- TW
- Linkdin
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं। हम ऐसे हीं कुछ सवाल एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं। देखते हैं आप इन सवालों के जवाब कितनी आसानी से दे पाते हैं।
जवाब: इसका जवाब कैंडिडेट नहीं दे पाया तो इंटरव्यू बोर्ड ने खुद बताया कि जैसे फॉरेस्ट फायर होता है, उसमें जंगल की आग को रोकने के लिए जंगल का एक हिस्सा जला देते हैं। ये लोहे को लोहा काटता है के जैसा समाधान है।
जवाब: शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है।
जवाब: ऑक्टोपस
जवाब: नहीं ये सही नहीं है सबूत मिटाने के लिए रेप के आरोपी भी विक्टिम की हत्या कर देते हैं, हमें ऐसे हमें भी रेप के अपराधी को फांसी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वो इसी समाज से आते हैं।
जवाब: क्योंकि महिला ने तीन बच्चे एक साथ पैदा किए दो लड़के एक लड़की वो त्रिपलेट्स हुए ट्विंस नहीं।
जवाब: इसका जवाब इंटरव्यू दे रही कैंडिडेट ने दिया कि पहले मुर्गी आई।
जवाब: जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम पिन के लिए छह अंकों की संख्या को पसंद किया था लेकिन जब उन्होंने अपनी पत्नी कैरोलिन पर इसका प्रयोग करने की कोशिश की, तो उनकी पत्नी सिर्फ 4 अंको का कोड याद रख पाती थीं। तब उन्होंने 4 अंको का ATM Pin रखने का फैसला किया, इसके पीछे कारण यह था कि औसतम मानव का दिमाग 6 अंकों की तुलना में 4 अंको की संख्या को आसानी से याद रख सकता है।
जवाब: शराब का नशा ऐसा होता है जो बिना सीढ़ी के चढ़ता और उतर जाता है।
जवाब: गुलाब जामुन
जवबा: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है, यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है।
जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी।
जवाब: मधुमक्खी
जवाब: भालू का रंग सफेद होगा क्योंकि वो उत्तरी ध्रुव में पाया जाता है।
जवाब: होंठ
जवाब: वॉटर बॉल्स
जवाब: यह अवहट्ट में है।