- Home
- Career
- Education
- UPSC टॉप करने वाले अफसर ने बताई IAS बनने की खतरनाक स्ट्रेटजी, कैंडिडेट्स जरूर फॉलो करें ये टिप्स
UPSC टॉप करने वाले अफसर ने बताई IAS बनने की खतरनाक स्ट्रेटजी, कैंडिडेट्स जरूर फॉलो करें ये टिप्स
करियर डेस्क. IAS Success Story/ UPSC topper Atirag Chaplot Story: दोस्तों, जनवरी में यूपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में पास होने कैंडिडेट्स जमकर मेहनत करते हैं। परीक्षा के लिए सही स्ट्रेटजी हो तो सफलता और निश्चित हो जाती है। ऐसे ही एक UPSC टॉपर ने बाकी सिविल सेवा इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अपनी पूरी स्ट्रेटजी युवाओं के साथ साझा की है। ये हैं अतिराग चपलोत जिनका दो बार यूपीएससी परीक्षा में दो-दो अंकों से चयन होते-होते रह गया था हालांकि तीसरी बार उन्होंने सारी कमी पूरी करते हुए न केवल चयन सुनिश्चित किया बल्कि 15वीं रैंक के साथ टॉपर भी बनें। तो आइए जानते हैं अतिराग की यूपीएससी जर्नी के बारे में-
- FB
- TW
- Linkdin
यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप करने के पहले अतिराग सीए परीक्षा में भी टॉप कर चुके हैं। उन्होंने सिविल सेवा की फील्ड में जाने के पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री ली है। फिर कुछ कारणों से उन्होंने सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने की योजना बनाई। सीए में भी अतिराग ने ऑल इंडिया रैंक 16 के साथ टॉप किया था।
दो बार दो अंकों से हुए असफल –
अतिराग ने यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेम्पट साल 2016 में दिया था, 2015 में सीए की डिग्री लेने के बाद। इस साल उनका प्री परीक्षा में दो अंकों से चयन नहीं हुआ। अगले साल 2017 में अतिराग ने फिर से प्रयास किया और इस साल एक कदम और आगे बढ़े लेकिन फिर दो अंकों से रह गए। इस बार उनका सेलेक्शन मेन्स परीक्षा में दो अंकों से नहीं हुआ।
इस प्रकार अतिराग दो बार दो परीक्षाओं में दो ही अंकों से असफल हुए। हालांकि फिर उन्होंने कमर कसी और तय किया कि चाहे जो हो जाए परीक्षा तो पास करनी ही है। उनका यह प्रढ़ काम आया और अतिराग ने अंततः तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की।
पिछली गलतियों से लिया सबक –
अतिराग कहते हैं कि उन्होंने पिछले दोनों अटेम्पट्स की गलतियों से सबक लिया और जहां जो भी कमी दिखी उसे दूर किया। सबसे पहले वे बात करते हैं सीसैट पेपर की। अतिराग कहते हैं कि इस पेपर में चूंकि केवल क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होते हैं और यह बहुत ही जनरल टाइप का होता है तो अगर आपको इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत नहीं है तो इस पर अधिक समय खर्च न करें।
वे कहते हैं कि टेस्ट पेपर देकर देखें अगर आपके पासिंग मार्क्स आराम से आ रहे हैं तो इसका मतलब है यह पेपर आपका तैयार है। इस पर बहुत समय खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह दूसरे पेपर्स पर एनर्जी और टाइम स्पेंड करें। पिछले सालों के पेपर डाउनलोड करके आप यह टेस्ट दें और खुद को टेस्ट करें।
सिलेबस और बुक लिस्ट करें तैयार
अतिराग का मानना है कि सीसैट पेपर के लिए योजना तय हो जाने के बाद अगला चरण आता है यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड करना और उसी के हिसाब से हर विषय के लिए किताबें सेलेक्ट करना। उन्होंने भी कुछ जनरल और फेमस किताबें ही तैयारी के लिए चुनी थी। बस इस बात का ध्यान रखा कि जो किताबें एक बार तय कर लीं उन्हीं से बार-बार रिवीजन किया।
नहीं ली कोचिंग –
अतिराग ने अपनी तैयारी के इतने सालों में कभी भी कोचिंग ज्वॉइन नहीं की और उनकी पूरी प्रिपरेशन सेल्फ प्रिपरेशन थी। वे परीक्षा की तैयारी में मॉक टेस्ट्स को बहुत महत्व देते हैं क्योंकि उनके हिसाब से यह बेस्ट तरीका है यह जानने का कि आपको किस एरिया में सुधार की जरूरत है।
(Demo Pic)
आप जिन हिस्सों को लेकर कंफर्टेबल हों, उन्हें कम समय दें और जिन हिस्सों को हल करने में आपको दिक्कत हो रही हो उन्हें और अधिक मेहनत से तैयार करें। कुल मिलाकर मॉक आपको आपकी असलियत से वाकिफ कराते हैं। प्री और मेन्स दोनों ही परीक्षाओं में इनका बड़ा महत्व है।
यह भी ध्यान रखें कि इन मॉक्स को देते समय एक्चुअल एग्जाम में क्या स्ट्रेटजी फॉलो करेंगे यह भी फैसला कर लें। बिलकुल परीक्षा जैसे माहौल में एग्जाम दें और अपनी कमियों पर काम करें। अगली जरूरी चीज है आंसर राइटिंग जिसे ठीक से समझने के लिए पास्ट ईयर के टॉपर्स की कॉपियों को डाउनलोड करें और देखें की टॉपर्स कैसे उत्तर लिखते हैं। आप भी अपने उत्तरों को प्रभावशाली ढ़ंग से लिखें।
भविष्य के सभी यूपीएससी कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं!