- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू दिमागी सवाल: कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है? जवाब सोचते-सोचते रह जाएंगे आप
IAS इंटरव्यू दिमागी सवाल: कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है? जवाब सोचते-सोचते रह जाएंगे आप
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. पतंग।
सवाल. ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एकसाथ होते देख सकते हैं?
जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर मैं जहां law and order की समस्या होगी वहां जाउंगा और रास्ते में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल कर दूंगा
जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं।
जवाब. IAS अफसर रवि कुमार सिहाग से ये सवाल पूछा गया था कि आपकी पोस्टिंग नागालैंड में हो जाती है और वहां एक नागा लड़की से आपको प्यार हो जाता है तो परिवार इसके खिलाफ है तो आप प्यार और परिवार में से किसे चुनोगे?
इस सवाल का जवाब IAS ने बड़ी सूझबूझ से दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार और लड़की के बीच बातचीत करवाकर समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करूंगा। बातचीत से सब हल हो जाता है। अधिकारी ने फिर पूछा कि मां-बाप नहीं माने तो किसे चुनेंगे तो IAS रवि ने कहा कि वो परिवार को चुनेंगे।
जवाब: मिट्टी की मुर्गी अंडा नहीं दे सकती है।
सवाल: 1 रु. में 40 चिड़िया,
3 रु. का 1 कबूतर
और 5 रु. का 1 मुर्गा
बताओ 100 रु. में सौ पक्षी कैसे आएंगे? (लीड फोटो पर)
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।
सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब. अंडा
जवाब: जुबान