- Home
- Career
- Education
- 8 को लिखो 8 बार उत्तर आए 1 हजार, बताओ कैसे? हलचल मचा देंगे IAS इंटरव्यू के ये तूफानी सवाल
8 को लिखो 8 बार उत्तर आए 1 हजार, बताओ कैसे? हलचल मचा देंगे IAS इंटरव्यू के ये तूफानी सवाल
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: सिविल सर्विसेज एग्जाम एग्जाम के साथ कैंडिडेट्स को यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) की भी तैयारी करनी होती है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कई बार कुछ-कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब हम बिना सोचे-समझे दे तो देते हैं, लेकिन उनका जवाब कुछ और ही होता है। वहीं कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं आती क्योंकि काम आता है तो सिर्फ़ और सिर्फ तेज़ दिमाग़। और जवाब देने की ऐसी क्षमता कम लोगों में ही पाई जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं और हम ये अच्छे से जानते हैं कि आप तो बहुत बुद्धिमान हैं और आप इन सवालों के जवाब फटाक से दे देंगे। इन सवालों के जवाब एक रहस्यमयी पहेली बन जाते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं।
आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 सवालों के बारे में, जिन्होंने अच्छे-अच्छे लोगों के दिमाग का दही कर दिया है-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: दांत
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
बुआ
जवाब: सभी पक्षि्यों के सिर, पर और पैर होते हैं।
जवाब: मिट्टी की मुर्गी अंडा नहीं दे सकती है।
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं
जवाब: नहीं क्योंकि वो आदमी मर चुका है।
जवाब: पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण कहते हैं।
जवाब: मूत्राशय में, मनुष्य के यूरिन में करीब 10 प्रतिशत तेजाब पाया जाता है।
जवाब: भालू
जवाब: Electric Eel एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लम्बी होती है और 600 से 700 वोल्ट का करंट मार सकती है।
जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा।
अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं।
जवाब. मां-बेटा।
सड़क
जवाब. प्लेग नामक बीमारी को। यूरोप के इतिहास का एक अध्याय है, जिसमें 7.5 से 20 करोड़ लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसकी शुरूआत 1346 से 1353 में हुई। करीब 10 साल के भीतर करोड़ों लोग इस काली बीमारी से कालकलवित हो गए।
जवाब: 888+88+8+8 +8= 1000