- Home
- Career
- Education
- पत्नी के पति की मां की बेटी आपकी कौन हुई? IAS इंटरव्यू के खुराफाती सवालों के आगे फेल हुए माइडेंड
पत्नी के पति की मां की बेटी आपकी कौन हुई? IAS इंटरव्यू के खुराफाती सवालों के आगे फेल हुए माइडेंड
करियर डेस्क: IAS Interview Questions in Hindi: दोस्तों, देश में सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा (Most toughest Exam) यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) को माना जाता है। कहते हैं इसे पास करने वाले महारथी लोग होते हैं। हर साल लाखों बच्चे सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनते हैं। आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनने के लिए लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। इंटरव्यू में अच्छे-अच्छे योद्धा फेल हो जाते हैं। यहां अधिकारी दिमाग घुमा देने वाले सवाल पूछते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। ये सवाल हर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की परीक्षा में काम आएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. ममेरा भाई
जवाब. कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे।
जवाब. जीजा-साला
जवाब. V 9 द।
यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।
जवाब. नाना।
जवाब. बहन।
जवाब. मां।
जवाब. अपनी बेटी की।
जवाब. बुआ-भतीजी
जवाब: टाइपराइटर।