- Home
- Career
- Education
- कौन सी चीज पैदा होते ही बिन पैरों के उड़ने लगती है? सिर्फ 1% ही दे पाए IAS इंटरव्यू के इन अजीब सवालों के जवाब
कौन सी चीज पैदा होते ही बिन पैरों के उड़ने लगती है? सिर्फ 1% ही दे पाए IAS इंटरव्यू के इन अजीब सवालों के जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले दोस्तों, IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण होता है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद,कैंडीडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। इंटरव्यूवर किस तरह का सवाल पूछ बैठे इस बारे में सोच कर कई कैंडीडेट्स नर्वस रहते हैं। ऐसे में वह सिविल सर्विस परीक्षा इंटरव्यू क्रैक नही कर पाते। कैंडीडेट जब IAS इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं-

जवाब. मां-बेटा।
जवाब. ताला
जवाब. नहीं भारत में।
जवाब. जी हां, जरूर होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं।
जवाब. पिता।
जवाब. 50 फीट तक।
जवाब. चमगादड़।
जवाब: पतंग
जवाब. क्रिकेट खिलाड़ी धुप में मैच खेलते हैं कुछ देश में सूरज की किरणें डायरेक्ट पड़ती हैं। खिलाड़ी जो सफेद क्रीम चेहरे पर लगाते हैं वो जिंक ऑक्साइड होती है जो एक तरह की फिजिकल सनस्क्रीन है। ये क्रीम रिफ्लेक्टर का काम करती है और त्वचा को सूरज की किरणों के असर और नुकसान से बचाती है।
जवाब. खिड़की।
जवाब :- कैंडिडेट ने कहा- जहां law एंड order की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा
जवाब. जुबान
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi