- Home
- Career
- Education
- अगर आपको 10 दिन सोने न दिया जाए तो क्या करेंगे? IAS इंटरव्यू के खुराफाती सवाल को सुन कैंडिडेट के छूटे पसीने
अगर आपको 10 दिन सोने न दिया जाए तो क्या करेंगे? IAS इंटरव्यू के खुराफाती सवाल को सुन कैंडिडेट के छूटे पसीने
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: जुबान
जवाब: 10 रुपए में अगरबत्ती खरीद सकते हैं, उसकी खुशबू से कमरा क्या, पूरा घर भर सकते हैं।
जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा।
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है। कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है। कोई इसका हिंदी नाम नहीं लेता।
जवाब. अॉक्सीजन
जवाब. बैंक कई तरह के चार्ज लगाकर पैसा वसूलते हैं जैसे- SMS चार्ज, चेकबुक चार्ज, DD प्रोसेसिंग फीस, मिनिमम बैलेंस न रखने पर, चेक बाउंस होने पर चार्ज, डेबिट, क्रेडिट कार्ड चार्ज, अन्य एटीएम से पैसा निकालने पर चार्ज, लोन देने पर भी पैसे कमाते हैं।
जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.
जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके।
जवाब. ग्रैंडमदर (दादी)
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
जवाब. पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के अणुओं से मिलकर बना है जो ऊर्जा को अवशोषित करने में असमर्थ हैं। इसलिए प्रकाश पड़ने के बावजूद पानी बेरंग दिखाई देता है।
जवाब. भारत के नाम INDIA की फुल फॉर्म है- Indepenedt national Democratic Intelligence Area.
जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।
जवाब: मैं ग्रामीण परिवेश से आता हूं, लोगों की परेशानियां देखी हैं लोगों की तकलीफ देख मुझे लगा कि उनके लिए मुझे कुछ करना होगा इसलिए सिविल सर्विस में आना चाहता हूं।
जवाब: हां क्योंकि वो रात को सोएगा, इंसान के सोने का समय रात है दिन में नहीं सोते।