- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने कहा मैंने 2 लाख की घड़ी पहनी है और तुमने ढाई सौ की, लड़के ने दिया ऐसा धांसू जवाब
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने कहा मैंने 2 लाख की घड़ी पहनी है और तुमने ढाई सौ की, लड़के ने दिया ऐसा धांसू जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट योद्धा से कम नहीं होते। परीक्षा के अलावा यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) भी काफी चर्चा में रहता है। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले दिमाग घुमा देने वाले सवाल इसे और टफ बना देते हैं। यूं भी हम अपने डेली लाइफ में कई बार कुछ ऐसे उटपटांग सवालों का सामना करते हैं जिसके बारे में हमे ज्यादा पता भी नही होता। जैसे एक सवाल है वह कौन सा जीव है जो न खाना खाता है और न ही पानी पीता है? इस सवाल का जवाब वाकई में टेड़ा है क्योंकि बिना खाना-पानी के जिन्दा रहना लगभग नामुमकिन है लेकिन ऐसा एक जीव इस धरती पर मौजूद है। इसका जवाब है: जुगनू। रह गए न हैरान? तो चलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके धांसू जवाब बता रहे हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी!
जवाब: कैंडिडेट इस सवाल को समझ गया और उसने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर ही छलांग लगाकर परीक्षा पास कर ली।
जवाब: कान
जवाब: यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि रेलगाड़ी पर नजर रखने वाले को पता चल जाए कि रेलगाड़ी पूरी छूट चुकी है यह आखिरी डिब्बा था।
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।
जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है।
जवाब: पृथ्वी एक निर्धारित गति से अपनी धुरी पर घूम रही है और हम भी उसके साथ उसी गति से घूम रहें हैं,इसीलिए हमें हमारा घूमना महसूस नहीं होता है । अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो निश्चित ही हम उसकी गति महसूस कर पायेंगे। पृथ्वी अपनी धुरी पर फाइटर प्लेन की लगभग दुगुनी होती है (1600kph) यह बहुत तेज गति से दौड़ रही होती है। अत: पृथ्वी के एक गति से अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण ही हम उस घूमने को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि हम भी उसी गति से पृथ्वी के साथ घूम रहें है।
जवाब: नमक
जवाब. श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर।
जवाब. पिता-पुत्री
जवाब. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से MA किया है।
दिया गया जवाब:- नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।
जवाब. हवाई जहाज के टायर tubeless होते हैं, दूसरे वो समय से पहले ही बदल दिए जाते हैं। उनमे नाइट्रोजन गैस भरी जाती है जो जल्दी गरम नहीं होती, मगर ऐसा भी नहीं है कि फटते नहीं हैं। कभी कभार फट भी जाते हैं।
जवाब. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है।
जवाब. तारीख।