- Home
- Career
- Education
- इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछी ऐसी पहेली 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है? सही जवाब देख चौंक जाएंगे आप
इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछी ऐसी पहेली 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है? सही जवाब देख चौंक जाएंगे आप
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
जवाब: ग्रीन कार्ड
2019 की अफसर ज्योति से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- मैं लोगों को समझाउंगी कि मंदिर के लिए कहीं दूसरी जगह जमीन दे दी जाएगी। उन्हें हाईवे बनने के महत्व को समझाऊंगी। उसके बाद भी अगर वो नहीं माने तो संविधान में वर्णित अपने अधिकारों का प्रयोग कर हाईवे का काम करवाउंगी।
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई।
जवाब. पिता-पुत्री
जवाब. क्योंकि रात को चौकीदार सो रहा था।
जवाब. सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।
जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण।
जवाब. दूध को संपूर्ण आहार कहा गया है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। दूध में मौजूद मैग्नेशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। बहुत सी रिसर्च में ये दावा किया गया है कि दूध पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है। रोजाना इसके सेवन से मेमॉरी शॉर्प होती है।
जवाब: बनाना शेक बनाकर
ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब कैंडिडेट ने ऐसा दिया कि लोग हंस पड़े उसने दिमाग लगाकर बोला कि बनाना शेक बनाकर एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा।
जवाब. बहुत लोग इसका जवाब पुलिस सोचेंगे लेकिन नहीं एक समझदार इंसान एम्बिुलेंस को फोन करेगा। इसके अलावा बेहोश शख्स की जान बचाने उसी स्पॉट पर उसे फर्स्ट एड के तौर पर कृत्रिम सांस देना चाहिए।
जवाब: नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं
जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।
जवाब: लड़की का नाम नीलम हैं- नंबर को उल्टा कर देखेंगे तो समझ आएगा NEELAM