- Home
- Career
- Education
- UPSC के 10 पेंचीदा सवाल: उसकी मां मेरी मां के पति के एकमात्र पुत्र की पत्नी है? अफसर बुद्धि से दें सही जवाब
UPSC के 10 पेंचीदा सवाल: उसकी मां मेरी मां के पति के एकमात्र पुत्र की पत्नी है? अफसर बुद्धि से दें सही जवाब
करियर डेस्क. UPSC/IAS Interview Sawaal: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले दोस्तों, IAS इंटरव्यू इस परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण है। प्री, मेंस लिखित परीक्षा के बाद कैडिडेट्स का इंटरव्यू राउंड होता है। इसमें अधिकारी मुश्किल सवाल पूछते हैं जिससे अफसर वाली बुद्धि और नेतृत्व क्षमता का पता चले। इंटरव्यू में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS की परीक्षा में जब कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। कई बार घर-परिवार, जाति समुदाय या शादी से जुड़े सवाल पूछ लिए जाते हैं। इसलिए हम आपकी इसमें मदद करने कुछ सवाल लेकर आए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए ये सवाल काम आएंगे-

सवाल. राहुल की फोटो की तरफ इशारा करते हुए विजय ने कहा, उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की मां का पति है?
जवाब. जीजा-साला
सवाल. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए राम ने कहा- वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है? राम का औरत से क्या संबंध है?
जवाब: बुआ।
सवाल. एक शख्स को देख सुमित ने अनिल से कहा- वो मेरे दादा जी के पोते के पिता के पिता दामाद हैं?
जवाब: फूफा
जवाब. बहन।
सवाल. एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या संबंध है?
जवाब. बुआ, वो औरत उस आदमी की पत्नी की बुआ है।
सवाल. राम ने एक फोटो देख कहा, उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है? मेरी कोई भाई-बहन नहीं है, राम किसकी फोटो देख रहा है?
जवाब. उसकी मां मेरे पिता के पुत्र यानि मैं की पत्नी यानि मेरी पत्नी है, राम अपने बेटा या बेटी की फोटो देख रहा है।
जवाब. ममेरा भाई।
जवाब. बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई। बुजुर्ग कुणाल का पिता है।
जवाब. वियतनाम में।
सवाल. कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है?
जवाब. Tea Bag
जवाब. पिता।
जवाब. चम्मच औऱ प्लेट