- Home
- Career
- Education
- अधिकारी बोले क्या एक मिनट में 61 सेकेंड्स होते हैं? IAS इंटरव्यू के ऐसे मुश्किल सवालों पर अटक जाते हैं लोग
अधिकारी बोले क्या एक मिनट में 61 सेकेंड्स होते हैं? IAS इंटरव्यू के ऐसे मुश्किल सवालों पर अटक जाते हैं लोग
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: 17 से 30 हजार बार
इस सवाल का जवाब है: मई शहर का नाम है।
जवाब: मयासुर
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।
जवाब. Age यानि उम्र
जवाब: आंख
जवाब:- नहीं सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।
जवाब: हाथी।
जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को) समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है, परिवार नियोजन ही सही रास्ता है। इसके अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करना एक मां के स्वास्थ्य से अनदेखी है। परिवार पर आर्थिक बोझ की दृष्टि से भी ये गलत है।
जवाब: सोशल मीडिया हमारी दिनचर्या में शामिल होकर नशे की तरह बढ़ता जा रहा है। फैन फॉलोइंग और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स कमेंट्स के लिए युवा जान जोखिम में डाल तस्वीरें-वीडियो आदि लेने से भी परहेज नहीं कर रहे। ये खतरनाक स्थिति है हमें इसके लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन और काउंसलिंग क्लासेज चलाई जानी चाहिए।
जवाब: कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में 14 दिन के अंदर लक्षण नजर आने लगते हैं, इन 14 दिन के अंदर उसे क्वारंटाइन रखकर ठीक किया जा सकता है, वहीं किसी किसी मरीज में ये लक्षण 14 दिन तक नहीं आते तो ये समय सीमा 21 दिनों तक की भी है।
जवाब. जी हां, जरूर होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं।
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा।
लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
जवाब: टाइम क्या हुआ है? इस सवाल का जवाब हमेशा अलग ही होता है।