- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने कहा- आपको 1 दिन का PM बना दें तो क्या करोगे? कैंडिडेट के जवाब ने दिल जीत लिया
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने कहा- आपको 1 दिन का PM बना दें तो क्या करोगे? कैंडिडेट के जवाब ने दिल जीत लिया
करियर डेस्क. IAS Interview Question in hindi/UPSC Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसका इंटरव्यू भी बड़ा मुश्किल माना जाता है। उम्मीदवारों का आईक्यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्छे-अच्छे मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है। तो आइये जानते हैं आईएएस परीक्षा के दो चरणों में पूछे गए मजेदार और सिर घुमा देने वाले सवालों और उनके जवाब (IAS Interview questions and answers) को-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. Don't Underestimate Me.
जवाब: 10 रुपए में अगरबत्ती खरीद सकते हैं, उसकी खुशबू से कमरा क्या, पूरा घर भर सकते हैं।
जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी या चुप्पी।
जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
जवाब: जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम पिन के लिए छह अंकों की संख्या को पसंद किया था लेकिन जब उन्होंने अपनी पत्नी कैरोलिन पर इसका प्रयोग करने की कोशिश की, तो उनकी पत्नी सिर्फ 4 अंको का कोड याद रख पाती थीं। तब उन्होंने 4 अंको का ATM Pin रखने का फैसला किया, इसके पीछे कारण यह था कि औसतम मानव का दिमाग 6 अंकों की तुलना में 4 अंको की संख्या को आसानी से याद रख सकता है।
जवाब. गर्म हो जाएगा।
जवाब: नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है। इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।
जवाब- मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।
कैंडिडेट के जवाब से सभी अधिकारी खुश हो उठे थे।
जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?
जवाब :- कैंडिडेट ने कहा- जहां law एंड order की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा
जवाब- माइकल
जवाब: वह रात में सोता है।
जवाब- प्लेट
जवाब. सवाल को सुन कोई भी शहर की ट्रैफिक लाइट गिनने लगेगा लेकिन इसका सही जवाब है- तीन ट्रैफिक लाइट्स- , रेड ग्रीन और यलो।