- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू देने गए लड़के से अधिकारी ने कहा- जाओ खिड़की से छलांग लगा दो, कैंडिडेट ने ऐसे किया आदेश का सामना
IAS इंटरव्यू देने गए लड़के से अधिकारी ने कहा- जाओ खिड़की से छलांग लगा दो, कैंडिडेट ने ऐसे किया आदेश का सामना
- FB
- TW
- Linkdin
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई।
जवाब. पिता-पुत्री
जवाब. कान में
जवाब. टाइटैनिक फिल्म के सुपरहैंडसम अभिनेता Leonardo Dicaprio बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग दुनिया भर में बहुत ज्यादा रही है। लियोनॉर्डो सीक्रेट मॉडल्स के साथ रिलेशन के लिए भी जाने जाते हैं। 2016 में उन्होंने एक शो में इस बात को स्वीकार किया था कि वो करीब 9,125 लोगों के साथ रिलेशन में रहे हैं। इसलिए सबसे ज्यादा पार्टनर या गर्लफ्रेंड्स लियोनॉर्डो की रही हैं।
जवाब. बोगी के बाहर लिखी संख्या के शुरुआती दो अंक दर्शाते हैं कि ट्रेन का डिब्बा किस साल में तैयार किया गया है। मसलन ट्रेन की बोगी के बाहर अगर 8439 लिखा हो, तो उसका मतलब है कि ट्रेन की वह बोगी साल 1984 में बनाई गई। वहीं, अगर ये संख्या 04052 हो, तो समझना चाहिए कि वह बोगी वर्ष 2004 में निर्मित की गई होगी।
जवाब. बुआ।
जवाब. क्रिकेट रूल्स के मुताबिक तीनों विकेट लगातार गेंदों पर मिलनी चाहिए, बीच में एक भी गेंद खाली न हो। अगर बीच में वाइड या नो बॉल फेंकी जाए, तो भी हैट्रिक वैलिट रहती है क्योंकि ये गेंदे काउंट नहीं होती।
जवाब. मछली खाने के बाद रोजाना दूध पीने से Leukoderma हो सकता है, ये वो बीमारी है जिसमें शरीर में सफेद दाग, चकत्ते पड़ जाते हैं। इसलिए मछली खाने के बाद दूध दही का सेवन करने से मना किया जाता है।
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स।
जवाब: कैंडिडेट इस सवाल को समझ गया और उसने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर ही छलांग लगाकर परीक्षा पास कर ली।
जवाब: सरला चौधरी की