- Home
- Career
- Education
- क्या है जो आग में नहीं जलेगा पानी में नहीं डूबेगा? UPSC की ऐसी पहेलियों से रहे सावधान, हो जाएगी माथापच्ची
क्या है जो आग में नहीं जलेगा पानी में नहीं डूबेगा? UPSC की ऐसी पहेलियों से रहे सावधान, हो जाएगी माथापच्ची
करियर डेस्क. IAS Interview Question In Hindi: संघ सेवा आयोग (UPSC) की सिविल परीक्षा में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कई बार कुछ-कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब आसान नहीं होता। कुछ सवाल होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं आती क्योंकि काम आता है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तेज़ दिमाग़। और जवाब देने की ऐसी क्षमता कम लोगों में ही पाई जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं जिनके जबाव देने में आपको अफसर वाली बुद्धि लगानी होगी। इन सवालों के जवाब एक रहस्यमयी पहेली बन जाते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं। आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में, जिन्होंने अच्छे-अच्छे लोगों के दिमाग का दही कर दिया-

जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है। यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है।
जवाब. आंख
जवाब:- नहीं सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।
जवाब: सूरज
जवाब. नाम
जवाब. बर्फ
जवाब 21 ग्राम
जवाब: जी नहीं, आर्मी नियम के अनुसार 6 उंगली वाले फौज में नहीं जा सकते, उन्हें सर्जिकल ओपरेशन से ये एक्स्ट्रा फिंगर हटानी पड़ेगी।
जवाब: रमेश पंडित का नाम है।
जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
जवाब. होंठ
जवाब: अंडा
उत्तर: क्या ही मां का नाम है।
जवाब: वह रात में सोता है।
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi