- Home
- Career
- Education
- वो कौन सा पक्षी है जिसके सिर पर पैर होते हैं? कोई भी नहीं दे पाया UPSC इंटरव्यू के इन घनचक्कर सवालों का जवाब
वो कौन सा पक्षी है जिसके सिर पर पैर होते हैं? कोई भी नहीं दे पाया UPSC इंटरव्यू के इन घनचक्कर सवालों का जवाब
करियर डेस्क: IAS Interview Question: संघ सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के अंतर्गत होने वाली आईएएस परीक्षा (IAS Exam) को बेहद कठिन परीक्षा माना जाता है। इस बार यूपीएससी मेंस परीक्षा जनवरी में होनी है। इस परीक्षा के लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) कई सालों तक तैयारी करते हैं। परीक्षा के अलावा UPSC इंटरव्यू के सवाल बहुत कठिन, ट्रिकी और टफ होते हैं। पहेली जैसे दिखने वाले इन सवालों के जवाब असल में आसान ही होते हैं, लेकिन उसके लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं। आप इन सवालों के जवाब देने में चकरा जाएंगे। इसलिए आपके दिमाग को चेक करने के लिए हमने इन सवालों के जवाब भी स्लाइड के नीचे कैप्शन में दिए हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल: क्या आप एक ऐसे पैन से जिसके अन्दर लाल रंग की इंक भरी हुई हो-नीला लिख सकते हैं?
जवाब: जी हां – ‘नीला’
सवाल: वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते?
जवाब: अंधेरा
सवाल: उस पक्षी का नाम बताओ-जिसके सिर पर पैर होते हैं ?
जवाब: हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं।
सवाल: वो क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
जवाब: अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी!
सवाल: ‘अ’ ‘ब’ का पिता है परन्तु ‘ब’ ‘अ’का पुत्र नहीं है, क्यों?
जवाब: क्योंकि “ब” “अ” की पुत्री है
सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
जवाब: सूरज
सवाल: वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती?
जवाब: छिपकली
सवाल: एक ऊंट का मुंह उत्तर में है, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाब: जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे है!
सवाल: उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा न होकर गरम होता है।
जवाब: बिना बुझा चुना
सवाल: छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं।
जवाब: बर्फ