- Home
- Career
- Education
- सुनार के दुकान में सोने की कौन-सी चीज कभी नहीं बिकती? IAS अधिकारी बना सकता है इन सवालों का सही जवाब
सुनार के दुकान में सोने की कौन-सी चीज कभी नहीं बिकती? IAS अधिकारी बना सकता है इन सवालों का सही जवाब
करियर डेस्क: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसका इंटरव्यू भी बड़ा मुश्किल माना जाता है। उम्मीदवारों का आईक्यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्छे-अच्छे मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है।तो आइये जानते हैं आईएएस परीक्षा के दो चरणों में पूछे गए मजेदार और सिर घुमा देने वाले सवालों और उनके जवाब (IAS Interview questions and answers)
| Published : Feb 25 2021, 02:19 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा।
)
जवाब- Wrong
)
जवाब: पुलिस आग नहीं बुझाती इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए।
)
जवाब- मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।
)
जवाब- 22+2/2
)
जवाब- माइकल
)
जवाब: W/L( Wistle board) का मतलब हार्न बजाना से है, जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां हार्न बजाना होता है।
)
जवाब: विधवा का रूप।
)
जवाब- Z के कुल 9 बच्चे हैं।
)
जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
)
जवाब- चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है लेकिन इसे सुनार नहीं बेचता है। यह भी एक ट्रिकी प्रश्न है इसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत होती है।