- Home
- Career
- Education
- क्या किसी लड़की को I Love You बोलना अपराध है? IAS इंटरव्यू में कुंवारे लड़के से पूछा गया प्यार से जुड़ा ये सवाल
क्या किसी लड़की को I Love You बोलना अपराध है? IAS इंटरव्यू में कुंवारे लड़के से पूछा गया प्यार से जुड़ा ये सवाल
करियर डेस्क: IAS Interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम की तैयारी करना आसान नहीं होता। कैंडिडेट हर तरह की तपस्या कर इसकी तैयारी में जुट जाता है। इसकी तैयारी करते हुए कैंडिडेट को सबकुछ त्यागना पड़ता है। इस एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। व्यक्ति की सोच और नजरिया परखने के लिए उनकी हॉबी और पसंद-नापसंद के अलावा समाज में मौजूद समस्याओं के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं।आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions And Answers) में कुछ कैंडिडेट्स से पूछे गए सवालों के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल: भारी बारिश के बीच रात में आप कार से जा रहे हैं, आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं जहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं: एक बूढ़ी औरत है जिसे तुरंत मदद चाहिए, एक पुराना दोस्त जिसने कभी आपकी जान बचाई थी और एक लड़की जो आपके सपनो की साथी हो सकती है, कार में आप दो लोगों को बैठा सकते हैं इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?
उत्तर: उम्मीदवार ने कहा मैं अपनी कार की चाबी अपने दोस्त को दूंगा, वह दोस्त कार में बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाएगा। जबकि वो अपने सपनो की साथी के साथ बस स्टॉप पे रुकेगा।
जवाब. पांच
जवाब. दरअसल दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है। दूसरा कारण ये भी है कि इससे दवाई के पीछे लिखी जरूरी जानकारी, जैसे- एक्सपायरी डेट, डोज आदि को पढ़ने में मदद मिलती है।
जवाब: 1932 में बनी 'इंद्र सभा' ने गानों के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म में 71 गाने थे। इतने गाने आज तक किसी दूसरी फिल्म में नहीं आये।
जवाब: रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।
जवाब: कफन
जवाब:- नहीं सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।
जवाब: प्लैटिपस (platypus)
जवाब: दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट लड़की से पूछा गया था तो वो थोड़ा झिझक गईं। वो इसका जवाब काफी देर सोचने पर भी नहीं दे पाई थी इसलिए उसने कहा कि हमें ट्रेनिंग के दौरान ये सिखाया जाएगा कि इस तरह की सिच्युएशन से कैसे निपटना है। लड़की के जवाब से इंटरव्यू बोर्ड खुश हुआ था क्योंकि अफसर जब समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करते हैं तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं, एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता। ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं ये सिच्युएशन पर डिपेंड करता है।
जवाब. इसके दो कारण हो सकते हैं पहला कि तीन बच्चे एक साथ हुए तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा। ऐसे में दोनों लड़के जुड़वा नहीं कहे जाएंगे।दूसरा कारण ये हो सकता है कि, लड़कों की शक्लें न मिलती-जुलती हों। जुड़वा उनको कहा जाता है जिनकी शक्ल सेमपुसे में रहती है या नहीं अगर एक आकर चला गया और दूसरा आए तो लोग पहचान नहीं पाएंगे कि वही है या दूसरा जैसे सीता और गीता राम और श्याम उनको जुड़वा कहते हैं ऐसे सेम टू सेम कॉपी टू कॉपी लेकिन बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्म लेते लेकिन उनकी शक्ल अलग-अलग होती फिर भी वो जुड़वा कहलाते हैं। इसलिए पहला जवाब ही सही है।