- Home
- Career
- Education
- मिशन IAS को पूरा करने कैंडिडेट्स ऐसे करें UPSC मुख्य परीक्षा की तैयारी, निबंध और एथिक्स के लिए अपनाएं ये टिप्स
मिशन IAS को पूरा करने कैंडिडेट्स ऐसे करें UPSC मुख्य परीक्षा की तैयारी, निबंध और एथिक्स के लिए अपनाएं ये टिप्स
करियर डेस्क. UPSC Civil Services Exam Tips/ IAS Success Tips: दोस्तों, IAS-IPS अफसरों का रूतबा देख बहुत लोग सपना देखते हैं कि वो भी अधिकारी बनें। इसके लिए सैकड़ों युवा सालभर तैयारी में जुटे रहते हैं। एक अधिकारी की पावर और पर्सनैलिटी सबको प्रभावित करती हैं। लेकिन इस परीक्षा में पास होने कॉन्फिडेंस ही नहीं बल्कि सच्ची लगन और मेहनत काम आती है। हवा-हवाई सपने देख आप UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर सकते। इस साल की यूपीएससी CSE परीक्षा का प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है। सफल हुए कैंडिडेट्स को अब जनवरी 2021 में होने वाली मेन्स परीक्षा देनी है। इसलिए हम कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा को क्रैक करने के कुछ काम के टिप्स लेकर आए हैं। ये टिप्स आपको मेन्स पेपर के दो पेपर निबंध (EssaY) और एथिक्स (Ethics) में मदद करेंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
यूं तो यूपीएससी एक ऐसा एग्जाम है जिसमें महत्वपूर्ण या कम महत्वपूर्ण जैसा कुछ नहीं होता बल्कि पूरा सिलेबस ही कवर करना होता है लेकिन मेन्स पेपर के दो पेपर Essay और एथिक्स होते हैं जिनके बारे में आम धारणा यह है कि इनसे कम इनपुट में मैक्सिमम आउटपुट पाया जा सकता है। पर दोस्तों ये सच नहीं है इसलिए ओवर कॉन्फिडेंस में सब नहीं गवाना है। ऐस्से और एथिक्स के पेपर में जहां जरा सी मेहनत से अच्छे अंक पाए जा सकते हैं वहीं इन्हें इग्नोर करना कई बार खासा परेशानी भरा हो सकता है।
बहुत बार कैंडिडेट्स को अपनी राइटिंग स्किल्स पर ओवर काफिंडेंस होता है जो उन्हें परीक्षा के समय ले डूबता है। यह सच है कि ये दोनों पेपर बहुत कड़ी मेहनत नहीं मांगते पर इन्हें नजरअंदाज करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। याद रहे ये पेपर रैंक बना सकते हैं तो रैंक बिगाड़ भी सकते हैं। इसलिए इनकी तैयारी भी जोरदार तरीके से करें।
ऐसे करें निबंध लेखन की तैयारी
निबंध के पेपर के लिए तैयारी का एक ही मूलमंत्र है जितनी हो सके प्रैक्टिस करना। भले आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी हों लेकिन फिर भी रोज एक निबंध लिखने का प्रयास करें। इससे आपकी स्पीड तो बनेगी ही साथ ही आप अपने विचारों को फ्रेम करके कागज पर उतारना सीखेंगे।
डेटा और फैक्ट्स रखें
यूनिक से टॉपिक को चुनने की कोशिश न करें लेकिन जो विषय चुनें उसे पूरी तरह कवर करें। फॉर और अगेंस्ट दोनों में लिखें पर बैलेंस्ड अपरोच लेकर चलें। इंट्रोडक्शन, बॉडी, कॉन्क्लूजन फॉरमेट को फॉलो करें और अपनी बात के सपोर्ट में उदाहरण भी पेश करें। जीएस पेपर की तैयारी के समय जो डेटा और फैक्ट्स आपने पढ़े हों, उन्हें अपनी बात कहते समय डालें, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे आपका निबंध हवा-हवाई नहीं लगेगा।
ऐसे करें एथिक्स की तैयारी
इसकी तैयारी के लिए सिलेबस को बहुत अच्छे से देखें और पिछले साल के सॉल्वड पेपर्स उठाकर देखें की टॉपर्स कैसे आंसर लिखते हैं। इससे आपको उत्तर देने का सही तरीका पता चलेगा। ध्यान रहे कि इस पेपर के द्वारा आपका एथिकल कंपीटेंस देखा जाता है न की एथिक्स की नॉलेज। अपनी नॉलेज को आप किस प्रकार लागू करते हैं मुख्यतः यह परखा जाता है। केस स्टडी इसका दूसरा जरूरी पहलू है जिसके समझने के लिए भी आप टॉपर्स के आंसर्स देख सकते हैं।
इनका चुनाव करते समय जितने रियल लाइफ एग्जाम्पल देंगे उतना अच्छा रहेगा. यह पेपर खासकर कम मेहनत में ज्यादा आउटपुट देता है। इसकी तैयारी के लिए आपको वेबसाइट पर दिया मैटीरियल, टॉपर्स के ब्लॉग आदि का सहारा लेना होगा और यह याद रहे की इस पेपर के माध्यम से यह टेस्ट किया जाता है कि एक सिविल सर्वेंट के तौर पर काम करने के लिए आपकी पर्सनेलिटी कैसी है।
इन दोनों ही पेपरों की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय निकालें और ईमानादारी से प्रयास करें। फिर देखें कैसे ये पेपर आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं साथ ही आपकी रैंक भी बढ़ाते हैं।
इसके अलावा मुख्य परीक्षा में कैंडिडेट्स अपने चयनित विषय यानि (Optional Subject) पर ज्यादा ध्यान दें।