- Home
- Career
- Education
- मरने के बाद भी इंसान आसानी से कर सकता है ये काम, IAS Interview में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल
मरने के बाद भी इंसान आसानी से कर सकता है ये काम, IAS Interview में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल
यूपीएससी की परीक्षा में प्री-मेंस पास करने के बाद कैंडिडेट इंटरव्यू में पहुंचते हैं, जहां उनका सामना ट्रिकी सवालों (UPSC Interview Tricky Questions) होता है। इन सवालों से इंटरव्यू पैनल कैंडिडेट का प्रजेंस ऑफ माइंड और नॉलेज चेक करता है।

सवाल- ऐसी चीज, जो सूर्य आज तक पृथ्वी पर नहीं देख सका है?
जवाब- अब आप बताइए सूर्य जो कि पूरी पृथ्वी पर अपना प्रकाश फैलाता है, आखिर वह कौन सी चीज नहीं देख पाता। जवाब सिंपल है, नहीं सोच पा रहे तो हम बता दे रहे हैं। अंधेरा एक ऐसी चीज है, जो सूर्य कभी नहीं देख पाता।
सवाल- आदेश के पिता संतोष हैं लेकिन आदेश, संतोष का बेटा नहीं है, कैसे?
जवाब- इस सवाल का जवाब बेहद आसान है, बस थोड़ा सा सोचने की जरूरत है। एक बार दोबारा से सवाल पढ़िए और जवाब ढूंढिए। इस सवाल का जवाब है- आदेश, संतोष की बेटी है।
सवाल- जब आप कपड़े पहनते हैं तो मैं उतारता हूं, जब मैं कपड़े पहनता हूं तो आप उतारते हैं, आखिर मैं कौन हूं?
जवाब- अब इसका जवाब तो बेहद ही आसान है। इस सवाल का जवाब है- हैंगर
सवाल- ऐसा काम जिसे मरने के बाद बाद भी इंसान आसानी से कर सकता है?
जवाब- अब ये तो हद हो गई, भला मरने के बाद इंसान कौन सा काम कर सकता है। ऐसा आप सोच रहे हैं लेकिन इसका जवाब भी आप जानते भी हैं। सोचकर देखिए, नहीं समझ आ रहा। मरने के बाद अंगदान एक ऐसा काम है, जो इंसान कर सकता है।
सवाल- दुनिया का ऐसा देश, जहां सिर्फ 40 मिनट की होती है रात?
जवाब- ऐसा भी कहीं होता होगा, यही सोच रहे हैं ना आप। जी हां ऐसा भी होता है। नॉर्वे के हेमरफेस्ट शहर में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है। यहां रात 12 बजकर 43 मिनट पर सूर्य छिप जाता है और 40 मिनट बाद ही फिर से उग जाता है।
इसे भी पढ़ें
एक बच्चा लिफ्ट से नीचे आ जा रहा लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा, क्यों? UPSC इंटरव्यू का दिमाग उलझाने वाला सवाल
ऐसा देश जहां पत्नी का जन्मदिन भूलना अपराध, जाना पड़ सकता है जेल? UPSC इंटरव्यू में पूछा गया ढांसू सवाल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi