- Home
- Career
- Education
- क्या आप सिविल सर्विस में पैसे के लिए आना चाहते हो? छोटा सा ईमानदार जवाब देकर IAS बना कैंडिडेट
क्या आप सिविल सर्विस में पैसे के लिए आना चाहते हो? छोटा सा ईमानदार जवाब देकर IAS बना कैंडिडेट
- FB
- TW
- Linkdin
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की यह इच्छा होती है कि वे इस परीक्षा में चयनित होकर आईएएस बनें। लेकिन इसमें चयनित होने के लिए कई पड़ावों से गुजरना होता है। एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। यूपीएससी का इंटरव्यू भी काफी कठिन होता और कई बार कैंडिडेट्स इसमें फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। यहां इन प्रश्नों और जवाब को जरूर पढ़ें और कुछ आइडिया लें।
जवाब: दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।
जवाब. AGE
जवाब: सिक्का
जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है।
जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जवाब: फास्ट ट्रैक कोर्ट होने चाहिए और जजों की भर्ती ज्यादा करनी चाहिए इस प्रोसेस में भी देरी न करें तो मौजूद जजों पर कम लोड पड़ेगा।
जवाब: सर सिविल सर्विसेज एक बेहतरीन करियर के लिए यहां हमें डायरेक्ट सोशल सर्विस का मौका मिलता है, पैसे से ज्यादा मेरे लिए लोगों की सेवा करना जरूरी है।
जवाब: क्योंकि बच्चे की हाइट कम है इसलिए वो ग्राउंड फ्लोर के लिए जीरो बटन ही दबा पा रहा होगा।
जवाब: बहुत लोग भूख लगने पर चोरी करने को सही ठहराते हैं लेकिन चोरी करना कानूनन अपराध है ये भूल जाते हैं। ऐसे में कैंडिडेट ने समझदारी से इसका जवाब दिया उसने कहा- सर कोई भी छोटा काम करके अपनी मेहनत से कमाकर एक वक्त का खाना खाया जा सकता है। नौकरी मांगना चोरी करने से तो बेहतर है।