- Home
- Career
- Education
- किसी ने मंगेतर के ऑफिस पहुंच कर की शादी तो किसी ने विवाह सम्मेलन में चुना हमसफर, ऐसी है IAS-IPS की लव स्टोरी
किसी ने मंगेतर के ऑफिस पहुंच कर की शादी तो किसी ने विवाह सम्मेलन में चुना हमसफर, ऐसी है IAS-IPS की लव स्टोरी
करियर डेस्क. UPSC टॉपर टीना डाबी (tina dabi) और डॉक्टर प्रदीप गवांडे (pradeep gawande) की बुधवार को जयपुर के फाइव स्टार होटल में शादी होने जा रही है। टीना डाबी ने 2016 में यूपीएससी टॉप किया था। टीना डाबी की ये दूसरी शादी है। 2018 में उन्होंने IAS अफसर अतहर आमिर से शादी की थी। ये पहला मौका नहीं है जब किसी IAS ने लव मैरिज की हो। इस मौके पर हम आपको IAS और IPS अधिकारियों की लव स्टोरी बता रहे हैं जो सुर्खियों में रही है। आइए जानते हैं कुछ IAS और IPS की लव स्टोरी के बारे में।

नवजोत और तुषार
2017 बैच की आईपीएस अफसर नवजोत सिमी की शादी भी अनोखे अंदाज में हुई थी। उन्होंने 2015 बैच के अधिकारी तुषार सिंगला के साथ शादी की थी। तुषार को शादी के लिए छुट्टी नहीं मिली थी तो नवजोत उनके ऑफिस पहुंच गईं और दोनों ने वहीं सादगी से शादी कर ली थी। इन दोनों की शादी खूब सुर्खियों में रही। ये दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और इन्होंने 14 फरवरी 2020 को शादी की थी।
तपस्या और गर्वित
2018 बैच की अधिकारी तपस्या परिहार आईएएस हैं। 2021 में उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की थी। इस शादी को लेकर कई तरह के विवाद भी हुए थे। दरअसल, तपस्या ने शादी के समय कन्यादान कराने से इंकार कर दिया था। इस कारण उनकी शादी सुर्खियों में आ गई थी। तपस्या परिहार को UPSC 2018 में 23वीं रैंक मिली थी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई शादी
गुजरात के IAS अधिकारी विजय खराडी की शादी तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अपनी शादी एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में की थी। वो 2009 बैच के अफसर हैं। उन्होंने एक स्कूल टीचर से शादी की थी। सादगी से शादी के कारण उनकी शादी सुर्खियों में आ गई थी।
टीना डाबी और अतहर
साल 2016 में टीना डाबी पहला स्थान हासिल किया था जबकि अतहर आमिर दूसरे स्थान पर थे। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी औऱ फिर दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने 2018 में शादी कर ली। हालांकि ये शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों ने तलाक ले लिया।
एडीएम कोर्ट में की शादी
असम कैडर की आईएएस अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने यूपी कैडर के आईएएस मृदुल चौधरी से शादी की है। दोनों अधिकारी 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं। ये शादी तब सुर्खियों में आई थी जब दोनों अधिकारी शादी करने के लिए एसडीएम कोर्ट पहुंच गए थे। इन दोनों ने 2018 में शादी की थी। इन दोनों की लव स्टोरी भी सुर्खियों में रही थी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi