- Home
- Career
- Education
- औरत अपनी जिंदगी में कितने बच्चे कर सकती है पैदा? IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल को सुन सोच में पड़ गया शख्स
औरत अपनी जिंदगी में कितने बच्चे कर सकती है पैदा? IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल को सुन सोच में पड़ गया शख्स
करियर डेस्क: आईएएस इंटरव्यू के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। कहा जाता है कि यहां कैंडिडेट्स से कुछ भी पूछा जा सकता है। परीक्षा पास करने में अच्छे -अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। पर डर कैसा अगर तैयारी अच्छे से हो जाए तो। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी दमदार तरीके से करनी चाहिए। इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैँ। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है जिसके लिए कैंडिडेट्स को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। ज्ञान के अलावा यहा दिमागी कौशल की जांच ज्यादा की जाती है। यूपीएससी की तैयारी करने वालो लोग भी इन सवालों से एक आइडिया लगाएं कि आखिर कैसे मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब इतना आसान नहीं होता?
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. 37, आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।
जवाब: अंधेरा
जवाब. क्रेडिट कार्ड को
जवाब. अधिकतर देशों में ड्राइविंग सीट राइट यानि दाएं तरफ ही होती है लेकिन यूरोप में आयरलैड, माल्टा और यूनिइटेड किंगडम आदि देशों में लेफ्ट साइड ड्राइविंग सीट होती है।
जवाब. अगर मोबाइल किसी सूनसान जगह गिरा है तो मिलना संभव है ऐसे में मोबाइल के संबधित शख्स को तुरंत सामने वाले इलेक्ट्रिक पोल या साइड ट्रैक पर नंबर देखना है अब आप RPF की हेल्पलाइन 182 पर किसी का मोबाइल लेकर फोन करें और बता दें कि आपका फोन किस स्टेशन के बीच औऱ इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है RPF आपका फोन ढूंढ़कर आपको दे देगी।
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
जवाब. मां-बेटा
जवाब. बहन
जवाब. लगभग 40 बच्चों को, लेकिन ये प्रताड़ित करने जैसा होगा क्योंकि महिला की आधी जिंदगी सिर्फ बच्चे पैदा करने में निकल जाएगी। इतने बच्चे पैदा करवाना मानव अधिकारों के खिलाफ महिला के साथ एक निर्दयी व्यवहार जैसा होगा।
सही जवाब. करीम सबसे लम्बा है।