- Home
- Career
- Education
- क्या चीज बाहर मुफ्त मिलती है और अस्पताल में पैसों में? IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब ढूढ़ना है सर दर्द
क्या चीज बाहर मुफ्त मिलती है और अस्पताल में पैसों में? IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब ढूढ़ना है सर दर्द
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. इसके दो कारण हो सकते हैं पहला कि तीन बच्चे एक साथ हुए तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा। ऐसे में दोनों लड़के जुड़वा नहीं कहे जाएंगे।
दूसरा कारण ये हो सकता है कि, लड़कों की शक्लें न मिलती-जुलती हों। जुड़वा उनको कहा जाता है जिनकी शक्ल सेमपुसे में रहती है या नहीं अगर एक आकर चला गया और दूसरा आए तो लोग पहचान नहीं पाएंगे कि वही है या दूसरा जैसे सीता और गीता राम और श्याम उनको जुड़वा कहते हैं ऐसे सेम टू सेम कॉपी टू कॉपी लेकिन बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्म लेते लेकिन उनकी शक्ल अलग-अलग होती फिर भी वो जुड़वा कहलाते हैं। इसलिए पहला जवाब ही सही है।
जवाब: विधवा का रूप।
जवाब: बहुत लोग भूख लगने पर चोरी करने को सही ठहराते हैं लेकिन चोरी करना कानूनन अपराध है ये भूल जाते हैं। ऐसे में कैंडिडेट ने समझदारी से इसका जवाब दिया उसने कहा- सर कोई भी छोटा काम करके अपनी मेहनत से कमाकर एक वक्त का खाना खाया जा सकता है। नौकरी मांगना चोरी करने से तो बेहतर है।
जवाब. दादा का एकमात्र पुत्र भाई, भाई का पुत्र= भतीजा, रीना उस लड़के की बुआ हुई।
जवाब. नए कानून के मुताबिक नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल के घटाकर 16 कर दी गई है। धारा 82 के अनुसार 7 साल से कम और 83 के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है। अगर कोई नाबालिग अपराध करता है तो उसे कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल कैद का प्रावधान है।
जवाब: ऑक्सीजन
जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
जवाब: जीरो
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।
जवाब- पासवर्ड (password) को हिंदी में "कूट शब्द" कहते हैं।
जवाब: नाम
जवाब- लड़कियां अलग से पर्स कैरी करती हैं ऐसे में वो शर्ट की जेब में सामान नहीं रखेंगी। जैसा कि लड़के पर्स, पैसे आदि रखते हैं। लड़कियों की शर्ट में वो पॉकेट्स यूजलेस ही रहेंगी इसलिए पॉकेट्स नहीं बनाई जाती हैं। दूसरा कारण ये है कि लड़कियों की शर्ट की खूबसूरती पॉकेट्स के कारण खराब न हो। यही अंतर कई बार लड़कियों की जींस/पैंट के साथ भी होता है।
जवाब- IAS अफसर मनोज कुमार से ये सवाल पूछा गया था, सवाल पूछने के बाद एक इंटरव्यूअर ने कहा कि आप पानी पी लीजिए। उन्होंने बड़ी चतुराई से इसका जवाब दिया उन्होंने कहा, ये पानी कांच के गिलास में है। मैं इसे नहीं पीऊंगा। मैं स्टील के गिलास में ही पानी पीता हूं।
इस जवाब पर इंटरव्यू बोर्ड नाराज हो गए।' पानी पर उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- आप क्या बकवास कर रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि - सर मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं। पानी का महत्व है, न कि गिलास का। जैसे काम जरूरी है और उसे करने का हुनर, न कि भाषा।'
जवाब.: मैं किसी दुकान पर सब्जी खरीद रहा हूं और दुकानदार पैसे लेते टाइम एक सामान के पैसे काउंट करना भूल जाता है। लेकिन अगर मैं उसे ये चीज याद दिलाते हुए पूरे पैसे दे रहा हूं। तो ये मेरी ईमानदारी है।
जवाब. डिनर