- Home
- Career
- Education
- OK का फुल फॉर्म क्या होता है? ऐसे मामूली IAS इंटरव्यू सवालों के जवाब देने लगानी पड़ेगी अफसर बुद्धि
OK का फुल फॉर्म क्या होता है? ऐसे मामूली IAS इंटरव्यू सवालों के जवाब देने लगानी पड़ेगी अफसर बुद्धि
करियर डेस्क: IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam) को लेकर हम लगातार आपको अपडेट दे रहे हैं। प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा जनवरी में होनी है। तैयारी में जुट कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू का सामना करेंगे। हर साल लाखों बच्चे सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने का सपना देखते हैं। अफसर (IAS-IPS Officer) बनने के लिए एग्जाम के साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। यूपीएससी इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं। इंटरव्यू में रीजनिंग से लेकर कई बार पहेलियां भी पूछ ली जाती हैं। हालांकि अधिकतर सवाल, कैंडिडेट्स के विषय, क्षेत्र और करेंट अफेयर्स से जुड़े होते हैं। कई बार सिचुएशन में रखकर कैंडिडेट्स से सवाल पूछे जाते हैं। बहरहाल यहां हम आपको कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। ये सवाल आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: गुलाब जामुन
जवाब. दादा के पोते यानि सुमित के भाई, पोते के पिता- सुमित के दादा, दादा का दामाद यानि फूफा। वो शख्स सुमित का फूफा है।
जवाब: वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।
जवाब: मांग में सिंदूर भरना।
जवाब. IAS अफसर रवि कुमार सिहाग से ये सवाल पूछा गया था कि आपकी पोस्टिंग नागालैंड में हो जाती है और वहां एक नागा लड़की से आपको प्यार हो जाता है तो परिवार इसके खिलाफ है तो आप प्यार और परिवार में से किसे चुनोगे?
इस सवाल का जवाब IAS ने बड़ी सूझबूझ से दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार और लड़की के बीच बातचीत करवाकर समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करूंगा। बातचीत से सब हल हो जाता है। अधिकारी ने फिर पूछा कि मां-बाप नहीं माने तो किसे चुनेंगे तो IAS रवि ने कहा कि वो परिवार को चुनेंगे।
जवाब: जी नहीं, उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है।
जवाब. IAS के मॉक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया था कि बिहार जैसे पिछड़े बिमारू राज्य को देश से निकाल फेंकना चाहिए। तब कुर्सी पर बैठे कैंडिडेट ने पुख्ता जवाब दिया और कहा कि नहीं सर मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं बिहार ही वो राज्य है जहां से देश की सभ्यता का उदय हुआ है, बड़ी-बड़ी हस्तियां बिहार से निकली हैं। भारत की प्राचीन और ऐतिहासिक विरासत बिहार से जुड़ी है। बिहार के पिछड़ेपन में राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार का भी रोल है। जमींदारी व्यवस्था के कारण भी बिहार पिछड़ता गया और संसाधन मुहैया न होने के कारण भी ये गरीब बना हुआ है।
जवाब: मक्खियां अपने हाथों को मसलकर साफ करती रहती हैं, उन्हें अपने अंगों को साफ रखना होता है ताकि वे भोजन और अपने साथी खोजने और शिकारियों से बचने के लिए तुरंत उड़ान भर सकें।
जवाब: लड़की का नाम नीलम हैं- नंबर को उल्टा कर देखेंगे तो समझ आएगा NEELAM
जवाब: लॉर्ड एक समिति युग का शब्द है जिसका मतलब होता है मालिक, स्वामी होता है। इंग्लैंड में ये एक सम्मान का शब्द है इसलिए लोग इसका प्रयोग करते हैं।
उत्तर: भागलपुर (बिहार) के सौरभ कुमार से ये सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा- ये सिल्क के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहां विक्रमशिला प्राचीन यूनिवर्सिटी भी है। इसके ये जगह गैंगटिक डॉलफिन के लिए भी फेमस है। ये यहां पाई जाती है। फिर उन्होंने पूछा अच्छा भागलपुर की वो घटना बताओ कि जिसकी वजह से नकारात्मक कारणों से वह सुर्खियों और विवादों में रहा था। मैंने उत्तर में कहा कि 1989 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। उन्होंने (इंटरव्यू बोर्ड सदस्य) कहा कि और भी कुछ हुआ था।
मैंने कहां हां सर, भागलपुर ब्लाइंड केस। (इस घटना को भागलपुर अखफोड़वा कांड के रूप में जाना जाता है)। 1979-80 में भागलपुर जेल में बंद कई कैदियों को आंखों में तेजाब डाल कर अंधा कर दिया गया था। इसी पर अजय देवगन की फिल्म गंगाजल भी बनी थी।
जवाब: उम्र
जवाब: आम बोलचाल में हम रोजाना इश शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसका फुल फॉर्म जानते होंगे। दरअसल, OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जवाब: भालू