- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बढ़े वजन, बढ़ी दाढ़ी के बाद अब क्लीन शेव और स्लिम दिखे आमिर खान, इसलिए फिर से बदला लुक
बढ़े वजन, बढ़ी दाढ़ी के बाद अब क्लीन शेव और स्लिम दिखे आमिर खान, इसलिए फिर से बदला लुक
| Published : Feb 01 2020, 11:01 AM IST
बढ़े वजन, बढ़ी दाढ़ी के बाद अब क्लीन शेव और स्लिम दिखे आमिर खान, इसलिए फिर से बदला लुक
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
दरअसल, आमिर खान इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए एकबार फिर अपना लुक बदल लिया है। इस बार उन्होंने क्लीन शेव लुक अपनाया है, जिसमें उन्हें हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के हिंदू कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शूटिंग करते हुए देखा गया।
26
फिल्म में उनके कई लुक्स में से एक लुक ये भी होगा। आमिर के वहां पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चौहान ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें आमिर बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ एक सरदार के रूप में नजर आए थे।
36
वायरल हो रही फोटोज में आमिर खान छोटे बाल, क्लीन शेव और स्लिम फिट दिखाई दे रहे हैं। इसमें वो काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में कैजुअल कपड़ों के साथ सिर पर ब्लू कैप पहने आमिर अलग अंदाज में नजर आए। उनके साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स भी थे।
46
कहा जा रहा है कि आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के अगले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। इसके लिए ही उन्होंने अपने लुक को बदला है।
56
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का आधिकारिक रूपांतरण है और ये इस साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह, पंकज त्रिपाठी और मानव गोहिल भी नजर आएंगे।
66
फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। आमिर के साथ करीना की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'थ्री इडियट्स' और 'तलाश' में साथ काम कर चुके हैं। आमिर इस फिल्म में 'लाल सिंह चड्ढा' का रोल प्ले कर रही हैं। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चंडीगढ़, जैसलमेर और हिमाचल प्रदेश जैसे कई शहरों में हुई है।