- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- महेश भट्ट की इस फिल्म से रातोंरात स्टार बनी थी ये एक्ट्रेस, फिर अचानक इस वजह से हो गई थी गायब
महेश भट्ट की इस फिल्म से रातोंरात स्टार बनी थी ये एक्ट्रेस, फिर अचानक इस वजह से हो गई थी गायब
मुंबई. 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1969 को दिल्ली में हुआ था। इस 'आशिकी' से अनु को नेम और फेम दोनों ही बखूबी मिला। इसमें उनके अपोडिट लीड रोल में राहुल रॉय थे। अनु अब फिल्म से काफी समय से दूर हैं और इस बीच उनका रंग-रूप इतना बदल गया कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
17

अनु को जब 'आशिकी' में ब्रेक मिला तो वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र की पढ़ाई कर रही थीं, उस समय महेश भट्ट ने ही इस फिल्म से ब्रेक दिया था। उसके बाद अनु ने 'गजब तमाशा', 'खलनायिका', 'किंग अंकल', 'कन्यादान' और 'रिटर्न टू ज्वेल थीफ' में जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में फ्लॉप रही।
27
अनु ने बाद में अपनी फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी सारी संपत्ति दान में देकर सन्यास का रास्ता अपना लिया। रातोंरात स्टार बनी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। फिल्में छोड़ने के बाद अनु अग्रवाल बहुत सिंपल जीवन बिता रही हैं।
37
अनु अग्रवाल का लुक और स्टाइल अब 30 साल बाद इतना बदल गया है कि वो पहचान में ही नहीं आती हैं। ये सब हुआ एक हादसे से हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को ऐसा बदला कि वो फिल्म इंडस्ट्री से गुमनाम हो गईं और लोगों ने भी उनकी खोज-खबर लेना बंद कर दिया।
47
बता दें, 1999 में अनु अग्रवाल का बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में अनु अग्रवाल की ना सिर्फ याददाश्त चली गई बल्कि 29 दिनों तक कोमा में रही थीं। अनु अग्रवाल ने अपनी आत्मकथा An 'Anusual' Memoir of a girl, who came back from the death में अपने अनुभव को बाखूबी शेयर किया है।
57
एक्ट्रेस इस पड़ाव को अपने जीवन का सबसे बुरा मानती हैं क्योंकि कुछ सालों तक किसी को कुछ पता नहीं चला कि वो क्या रह रही हैं? लेकिन एक दिन पता चला कि अनु अग्रवाल स्टारडम और फिल्मी दुनिया से काफी दूर बिहार के मुंगेर इलाके में अपनी जिंदगी बिता रही हैं।
67
अनु को आखिरी बार साल 1996 में देव आनंद की फिल्म 'रिटर्न ऑफ द ज्वेल थीफ' में देखा गया था। इसके बाद से अब तक उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है।
77
फाइल फोटो।
Latest Videos