- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इस काम में पत्नी ऐश्वर्या राय से हमेशा पीछे रहे अभिषेक बच्चन, खुद बताई शॉक्ड कर देने वाली वजह
तो इस काम में पत्नी ऐश्वर्या राय से हमेशा पीछे रहे अभिषेक बच्चन, खुद बताई शॉक्ड कर देने वाली वजह
मुंबई. बॉलीवुड में अक्सर फीस को लेकर बहस होती रहती है। किसी का कहना होता है कि हीरोइनों की भी हीरो के बराबर फीस मिलनी चाहिए तो कोई समझता है कि हीरो की फीस ही ज्यादा होनी चाहिए। इसी बीच जो बात सामने आई उसके बारे में कम ही लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से ज्यादातर कम फीस ही मिली है। कपल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है लेकिन ऐश्वर्या राय को अभिषेक से ज्यादा फीस दी गई। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात खुलासा किया था कि ऐश्वर्या राय के साथ उनकी नौ फिल्मों में से 8 फिल्मों में ऐश्वर्या को ज्यादा पैसा दिया गया था। नीचे पढ़े पत्नी ऐश्वर्या राय को ज्यादा फीस मिलने वाली बात कैसे किया अभिषेक बच्चन ने रिएक्ट...
| Published : Jun 28 2021, 05:13 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
अभिषेक बच्चन ने बताया था- मैंने पत्नी के साथ 9 फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनमें से आठ में उन्हें मुझसे ज्यादा पैसा दिया गया। फिल्म पिकू में सबसे ज्यादा पैसा दीपिका पादुकोण को दिया गया। ये एक बिजनेस है अगर आप अच्छेहैं तो आपको पैसा भी अच्छा मिलता है। आप अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं फिर आप शाहरुख खान के समान पैसा नहीं मांग सकती।
)
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो' (2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2' (2006), और 'गुरु' (2007) में काम साथ किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं थी।
)
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन से पूछा गया था कि क्या वह चाहते हैं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने? इसपर उन्होंने कहा था- नहीं, लेकिन इसका जवाब देने से पहले मैं इस बारे में कुछ बताना चाहता हूं। मेरी लाइफ में जो दो महिलाएं मेरे करीब हैं, वह मेरी मां और पत्नी है। उन्होंने फिल्मों में अपनी शर्तों पर काम किया है। उन्होंने कभी भी ऐसा काम नहीं किया, जो वह नहीं करना चाहती थी।
)
हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ लाइव सेंशन में ढेर सारी बातें की थी और अपने प्लान्स के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि जब यह वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा तो वे फैमिली के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाएंगे। अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ वेकेशन मनाने खास तैयारी कर रहे हैं।
)
बता दें कि बंटी और बबली फिल्म में साथ काम करने के बाद अभिषेक-ऐश्वर्या में दोस्ती हुई थी। फिर दोनों ने कुछ और फिल्मों में साथ किया और गुरु फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को प्रपोज किया था। और वे तुरंत मान गई थी।
)
कपल को रोका सेरेमनी के 5-6 महीने बाद 2007 में शादी की थी। ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है।
)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास में दिखाई देंगे। इसके अलावा वे दसवीं में भी नजर आएंगे, इसमें उनके साथ निमरत कौर और यामी गौतम लीड रोल में है।
)
ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। अब ऐश्वर्या, मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में काम कर रही हैं। 500 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म में ऐश पहली बार डबल रोल प्ले कर रही है।