- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इस काम के लिए Abhishek Bachchan को करनी पड़ी इतनी मशक्कत, दिन-रात एक कर ऐसे पहुंचे मुकाम तक
तो इस काम के लिए Abhishek Bachchan को करनी पड़ी इतनी मशक्कत, दिन-रात एक कर ऐसे पहुंचे मुकाम तक
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में ही जिंदगी गुजार रहे हैं। कई लोग तो अभी भी इस वायरस के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम कर रही है। ऐसे में महामारी के बीच आमजनों की तरह ही कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) और उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी कुछ बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि अभिषेक डायरेक्टर सुजॉय घोष (sujoy ghosh) की फिल्म बॉब बिस्वास (bob biswas) में नजर आने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही वे फिल्म की शूटिंग करने कोलकाता गए थे। जहां से उनके लुक की कुछ फोटोज वायरल हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
अभिषेक की फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग 43 दिनों तक कोलकाता में चल रही थी।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 42 लोकेशंस पर हुई। कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए अभिषेक ने 12 किलो वजन बढ़ाया था। ये वजन उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बढ़ाया था, जिसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्होंने बांग्ला भाषा के लिए सुजॉय घोष से ट्रेनिंग ली थी।
फिल्म में बॉब बिस्वास की लाइफ की ट्रैजेडी भी दिखाई जाएगी। बढ़े हुए वजन के लिए अभिषेक बच्चन ने प्रोस्थेटिक का सहारा नहीं लिया। उन्होंने बाकायदा उतना वेट बढ़ाया था जितना की फिल्म के लिए जरूरी था। फिल्म में न री-क्रिएटेड गाने रखे गए हैं और न ही ओरिजिनल। बैकग्राउंड में बांग्ला फोक गानों की लाइनें सुनने को मिल सकती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक ने किरदार में जान डालने के लिए काफी मेहनत की है। इसकी सबसे बड़ी वजह है विद्या बालन की फिल्म कहानी में बांग्ला एक्टर शाश्वत चटर्जी ने इसे काफी पॉपुलर कर दिया था। खबरों की मानें तो यह सुजॉय की सबसे महंगी फिल्म है। इस पर करीब 80 करोड़ रुपए की खर्च किए गए हैं। फिल्म में अभिषेक के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में है।
खबरें तो यह भी है कि फिल्म के खर्च के चलते सुजॉय को अपने बैनर की एक और फिल्म ब्लाइंड में कॉस्ट कटिंग करनी पड़ी है। बता दें कि ग्लासगो में इसकी शूटिंग चल रही है। वहां इंडिया से क्रू मेंबर के तौर पर सिर्फ एक टीम मेंबर गया है, बाकी टेक्निकल टीम वहीं से हायर की गई है।
बात अभिषेक के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बिग बूल है। कुछ महीने पहले ही उनकी फिल्म लूडो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। खबरें तो यह भी है कि वे पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में भी नजर आ सकते हैं।