- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब अभिषेक बच्चन की इस हरकत की वजह से भड़क गए थे मेकर्स, भगा दिया था सेट से
जब अभिषेक बच्चन की इस हरकत की वजह से भड़क गए थे मेकर्स, भगा दिया था सेट से
मुंबई. अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं, बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर फिल्मों से और पुरानी यादों के पिटारे से फोटोज, किस्से शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने पिता की फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। बताया कि जब फिल्म 'पुकार' के दौरान अभिषेक सेट पर गए थे तो उन्हें उनकी हरकतों की वजह से वहां से भगा दिया गया था।

1983 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पुकार' हिट रही थी। इसकी शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने सेट्स पर ऐसी शैतानी की थी कि उन्हें वहां से भगा दिया गया था। अभिषेक बच्चन उस वक्त 5 या 6 साल के रहे होंगे। इस शैतानी में उनके साथ गोल्डी बहल भी थे। फिल्म के सेट पर वह तलवार देखकर इतने खुश हो गए कि इससे खेलना शुरू कर दिया और क्लाइमेक्स से पहले तलवारें तोड़ दीं।
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, दो बचपन के दोस्त जो तबसे साथ में फिल्म बनाना चाहते हैं जबसे उन्हें उनके पिता की फिल्म के सेट्स से बाहर निकाला गया था। ऐसा प्रॉप्स तोड़ने की वजह से किया गया था क्योंकि 5,6 साल के हम नकली तलवारें देखकर एक्साइटेड हो गए थे।'
अभिषेक आगे लिखते हैं कि फिल्म थी 'पुकार' गोल्डी बहल के पिता (रमेश बहल) डायरेक्टर थे और मेरे डैड फिल्म के लीड एक्टर थे। गोवा में क्लाइमेक्स सीन के शूट के दौरान नकली तलवारें हमारे हाथ पड़ गईं।'
'और हमने खेलना शुरू कर दिया और तलवार हमसे टूट गईं। हमें तुरंत क्रू द्वारा होटल से भगा दिया गया। 19 साल के बाद हमने पहली फिल्म साथ में की।
अभिषेक ने बताया कि साथ में पहली फिल्म थी 'बस इतना सा ख्वाब है'। यह गोल्डी बहल की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी। वहीं, अभिषेक के साथ रानी मुखर्जी और सुष्मिता सेन भी थीं।
फोटो सोर्स- गूगल।