- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पिचक गए गाल, फीकी पड़ गई चेहरे की रंगत, कैंसर ने ऐसी कर दी संजय दत्त की हालत, फिर भी इलाज छोड़ चले गए विदेश
पिचक गए गाल, फीकी पड़ गई चेहरे की रंगत, कैंसर ने ऐसी कर दी संजय दत्त की हालत, फिर भी इलाज छोड़ चले गए विदेश
- FB
- TW
- Linkdin
मान्यता ने जो फोटो शेयर की उसमें संजय के गाल पिचके और चेहरे की रंगत भी गायब दिख रही है। वे बीमारी की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं। हालांकि, फोटो में वे अपना गम छुपाकर हंसने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
मान्यता ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- आज में भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी अच्छी फैमिली दी है। मुझे कोई शिकायत नहीं, कोई रिक्वेस्ट नहीं, बस सब साथ रहे, हमेशा के लिए... आमीन।
भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे जल्दी ही अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करेंगे।
हाल ही में वे फिल्म शमशेरा के सेट पर नजर आए थे। उन्होंने दो दिन तक शूटिंग की थी।
मान्यता ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में संजय दत्त अपने घर में खड़े नजर आ रहे थे। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- रुक जाना नहीं तू कहीं हार के.. कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के.. हमें अपनी जिंदगी में बेस्ट दिनों को वापस लाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा। कभी हारना मत।
दो चरण का ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद तीसरा चरण जल्दी ही शुरू होने वाला है। वे दुबई से करीब 10 दिन में वापस आ जाएंगे, उसके बाद उनकी तीसरी कीमोथेरेपी शुरू होगी।
इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।
संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मान्यता दत्त मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। मान्यता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।