- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मकान मालिक ने किराए के बदले की SEX की मांग, 36 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
मकान मालिक ने किराए के बदले की SEX की मांग, 36 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित (Tejaswini Pandit) की मानें तो उनके मकान मालिक ने उनसे किराए के बदले सेक्सुअल फेवर की मांग की थी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें उनके प्रोफशन की वजह से जज भी किया जाता था। दरअसल, तेजस्विनी हाल ही में सौमित्र पोटे (Soumitra Pote) के पॉडकास्ट 'मित्रम्हाने' (Mitramhan) पर थीं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रही थीं। उनके मुताबिक़, उनसे सेक्सुअल फेवर मांगने वाला उनका मकान मालिक पेशे से कार्पोरेटर था। स्लाइड्स में पढ़िए तेजस्विनी पंडित ने क्या कुछ बताया और जानिए कौन है ये एक्ट्रेस...

बकौल तेजस्विनी, "यह 2009-10 की बात है। मैं पुणे के सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहती थी। उस वक्त मेरी एक या दो फ़िल्में ही रिलीज हुई थीं। अपार्टमेंट का मालिक कार्पोरेटर था। जब मैं उसके ऑफिस में किराया चुकाने के लिए गई तो उसने मुझे डायरेक्ट ऑफर दिया। उसने मेरे साथ सोने की इच्छा जताई।"
तेजस्विनी ने आगे कहा, "टेबल पर पानी से भरा एक गिलास मौजूद था। मैंने उसे उठाया और उसके चेहरे पर फेंक दिया। फिर मैंने उससे कहा कि मैं इस प्रोफेशन में यह सब करने नहीं आई थी, वरना मैं किराए के अपार्टमेंट में नहीं रह रही होती। मैं घर, कार और पता नहीं क्या-क्या खरीद चुकी होती।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "यह दो चीजों का कॉम्बिनेशन था। उसने मुझे मेरे प्रोफेशन के चलते जज किया। दूसरा इस वजह से भी ऐसा हुआ, क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। मेरे लिए यह सीख दें वाला अनुभव था।"
36 साल की तेजस्विनी पंडित मराठी फिल्मों और सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्मों में डेब्यू 2004 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'Aga Bai Arrecha!' से किया था, जबकि टीवी पर उनकी एंट्री स्टार प्रवाह के शो 'तुझा नी माझा घर श्रीमंतचा' से हुई थी।
उन्हें 'मी सिंधुताई सपकल', 'तू ही रे' और 'ये रे ये रे पैसा' जैसी मराठी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
उन्होंने एमएक्स प्लेयर की वेबसीरीज 'समांतर' में लीड रोल निभाया है, जिसमें स्वप्निल जोशी जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका थी।
और पढ़ें...
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस इंडस्ट्री की एक भी फिल्म 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई, टॉप 10 में से 7 तो 5 करोड़ के नीचे सिमटीं
एक्टिंग छोड़ी तो यह काम करेंगे शाहरुख़ खान, 'पठान' विवाद के बीच खुद SRK ने किया खुलासा
2023 में रिलीज होंगी तमिल सिनेमा की ये 5 बड़ी फ़िल्में, करीब 1000 करोड़ रुपए का लगा है दांव
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।