- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सलमान-कैटरीना के बाद सामने आई नन्हे रणबीर-आलिया की फोटो, होने वाली बहू को देख नीतू सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट
सलमान-कैटरीना के बाद सामने आई नन्हे रणबीर-आलिया की फोटो, होने वाली बहू को देख नीतू सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर इन दिनों बेबी फिल्टर का क्रेज चल पड़ा है। वहीं, कुछ फैन्स बेबी फिल्टर लगाकर स्टार्स की फोटोज के मीम बना रहें हैं जो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।
हाल ही में फैंस ने रणबीर और आलिया की एक फोटो पर बेबी फिल्टर इस्तेमाल किया और फोटो को सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इसमें आलिया और रणबीर बच्चे के रूप में काफी क्यूट लग रहे हैं। बताते चलें कि इस समय बॉलीवुड फैंस अपनी फेवरेट स्टार्स जोड़ी का छोटा वर्जन बनाकर वायरल कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग फिर से शुरू की है। वहीं, रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा फिल्म 'शमशेरा' में दिखाई देंगे।
सलमान खान इन दिनों जहां अपने विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) के नए सीजन को होस्ट करने में बिजी है, वहीं वे अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की शूटिंग भी कर रहे हैं। वहीं, कैटरीना अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार कर रही है।
सलमान-कैटरीना आखिरी बार फिल्म भारत में साथ नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
खबरों की मानें सलमान-कैटरीना नए साल में टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं और अपने पति विराट कोहली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस वक्त उनके पति और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्टान (आईपीएल 2020 (IPL2020) के लिए यूएई में हैं।
अनुष्का और विराट ने आईपीएल से पहले ही प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था- और अब हम तीन होने वाले है।