- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या-अभिषेक से अर्जुन-मलाइका तक, ये सेलिब्रिटी कपल जो आए कोरोना की चपेट में
ऐश्वर्या-अभिषेक से अर्जुन-मलाइका तक, ये सेलिब्रिटी कपल जो आए कोरोना की चपेट में
मुंबई. कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने के लिए मिल रहा है। दुनिया भर के सैकड़ों देश इससे निजात पाने के लिए वैक्सीन बना रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड कोई भी इंडस्ट्री से अछूती नहीं रही है। ऐश्वर्या-अभिषेक से अर्जुन-मलाइका तक सेलिब्रिटी कपल कोरोना से बच नहीं पाए हैं। इसके अलावा इस फेहरिश्त में हॉलीवुड के कुछ कपल भी शामिल हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, परिवार में और सदस्य अमिताभ बच्चन और आराध्या भी कोविड से संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने के बाद पूरे परिवार को लीलावती अस्पताल में ऐडमिट होना पड़ा था। हालांकि, अब सबने कोरोना को हरा दिया है और सभी घर वापसी कर चुके हैं।
अर्जुन और मलाइका
पिछले दिनो मीडिया में खबर आई थी कि अर्जुन कपूर ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है और इसके कुछ ही घंटे बाद अमृता अरोड़ा ने बताया था कि उनकी बहन मलाइका अरोड़ा भी कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि, मलाइका ने खुद भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
ड्वेन जॉनसन और उनकी पत्नी लॉरेन भी पॉजिटिव
'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार ड्वेन जॉनसन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना की चपेट में थे। हालांकि, अब सभी लोग रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की। बता दें कि प्रो रेसलर से हॉलिवुड एक्टर बने ड्वेन जॉनसन ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे कुछ वीक पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब सभी रिकवर हो चुके हैं।
इद्रिस एल्बा और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
इद्रिस एल्बा ने 16 मार्च को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके बाद उनकी पत्नी सबरीना एल्बा भी कोरोना से संक्रमित हो गईं।
टॉम हैंक्स और पत्नी रीटा विल्सन
कुछ समय पहले टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन काफी सुर्खियों में रहे हैं, जब उन्होंने कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी। वो जब ऑस्ट्रेलिया में थे तब उन्हें फीवर की शिकायत हुई थी, उस वक्त टॉम वहां अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।