- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय के ससुर घर में रहकर कर रहे ये काम तो शिल्पा शेट्टी ने की बेटे की एक फरमाइश पूरी
ऐश्वर्या राय के ससुर घर में रहकर कर रहे ये काम तो शिल्पा शेट्टी ने की बेटे की एक फरमाइश पूरी
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से हजारों लोग मौत के मुंह में चले गए हैं। ये वायरस भारत में पैर पसार रहा है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस महामारी से बचने के लिए घर में रहे हैं। उन्होंने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया है। आमजन की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी की बात मानकर खुद को घर में बंद कर लिया है। सभी अपनी-अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रहे हैं। अमिताभ बच्चन घर पर क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है। वहीं, सभी सेलेब्स घर पर ही टाइम पास कर रहे हैं।
18

ऐश्वर्या राय के ससुर यानी अमिताभ बच्चन घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर घर के जिम की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- Keep the gym going .. build resistance .. fight fight fight !!! 🏋️♂️🏋️💪💪. वहीं, शिल्पा शेट्टी घर पर रहकर बेटे की फरमाइशें पूरी कर रही हैष शिल्पा ने बेटे के साथ मिलकर चॉकलेट केके तैयार किया।
28
करीना कपूर घर पर भरपूर नींद ले रही है तो करिश्मा कपूर किताब पढ़कर अपना वक्त बीता रही है।
38
अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर घर में रहकर पेंटिंग कर रही है।
48
सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ मस्ती कर रही है तो अर्जुन कपूर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।
58
कैटरीना कैफ घर में रहकर बर्तन साफ करने का काम भी कर रही है।
68
श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण घर में रह कर ही वर्कआउट कर रही है।
78
दिशा पाटनी ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृणा के डांस कर टाइम पास कर रही हैं।
88
विक्की कौशल आराम कर रहे हैं तो नील नितिन मुकेश बेटी के साथ वक्त बीता रहे हैं।
Latest Videos