- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक डर की वजह से ऐश्वर्या की शादी में शामिल नहीं हुई थी उनकी जेठानी, आज भी है इस बात का मलाल
एक डर की वजह से ऐश्वर्या की शादी में शामिल नहीं हुई थी उनकी जेठानी, आज भी है इस बात का मलाल
मुंबई। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या की आज (20 अप्रैल) 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। 20 अप्रैल, 2007 को जब ऐश्वर्या-अभिषेक शादी के बंधन में बंधे थे और उस दौरान अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद के दर्जनभर से ज्यादा परिवारों को न्योता भेजा था, जिनमें से एक परिवार उनके फुफेरे भाई का भी था। लेकिन उसी परिवार की बहू और ऐश्वर्या राय की जेठानी मृदुला को आज भी अपने देवर की शादी में शामिल न हो पाने का मलाल है।
- FB
- TW
- Linkdin
हरिवंश राय बच्चन के पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव ने इलाहाबाद के कटघर क्षेत्र में मकान बनवाया था। इस मकान में कभी अमिताभ की बुआ भगवान देवी के बेटे (यानी अमिताभ के फुफेरे भाई) रामचंदर और उनकी पत्नी कुसुमलता रहा करते थे। उनकी मौत के बाद उनके तीसरे नंबर के बेटे अनूप अपनी पत्नी मृदुला व बच्चों के साथ यहां रहते हैं।
कुछ साल पहले अनूप और मृदुला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें चाचा-चाची जी (अमिताभ बच्चन और जया बच्चन) की तरफ से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी का कार्ड आया था। लेकिन तंगहाली और इस डर से कि अब बच्चन परिवार उन्हें पहचानेगा भी या नहीं, वे शादी में शामिल ही नहीं हुए।
अनूप और मृदुला के मुताबिक, उनकी बहुत इच्छा थी कि वे अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में शिरकत करें लेकिन उनकी मजबूरी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, जिसका उन्हें जिंदगी भर मलाल रहेगा।
मृदुला के मुताबिक, उनके सास-ससुर यानी रामचंदर और कुसुमलता के निधन के बाद बच्चन परिवार से उनका रिश्ता लगभग पूरी तरह खत्म सा हो गया। जब तक उनके ससुर जिंदा थे, तब तक बाबू जी (डॉ. हरिवंश राय बच्चन) की चिट्ठी आती रहती थी।
फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में ऐश्वर्या और अभिषेक ने पहली बार साथ काम किया था। इसके बाद 2004 में 'धूम' की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदिकियां बढ़ीं और फिल्म 'गुरु' के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया।
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि टोरंटो में जनवरी 2007 में हुए फिल्म 'गुरु' के प्रीमियर के बाद होटल की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था।
अभिषेक बच्चन के मुताबिक, "मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया।"
ऐसी खबरें थीं कि शादी के ठीक पहले ऐश्वर्या को लेकर बच्चन परिवार अमर सिंह के साथ वाराणसी के संकटमोचन और विश्वनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान के लिए गया था। ऐश्वर्या की कुंडली में मंगल दोष था, जिसके निवारण के लिए बच्चन परिवार ने पूजा कराई थी। हालांकि ये खबरें महज अफवाह थीं।
शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या ने 16 नवंबर, 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया। आराध्या अब 9 साल की हो चुकी हैं।