- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब कमर दिखाने की वजह से ऐश्वर्या की हुई जमकर किरकिरी, इस ड्रेस के चलते झेलना पड़ा था बहुत कुछ
जब कमर दिखाने की वजह से ऐश्वर्या की हुई जमकर किरकिरी, इस ड्रेस के चलते झेलना पड़ा था बहुत कुछ
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, 2004 में ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर नीता लुल्ला का रिवीलिंग व्हाइट शिमरिंग गाउन पहना था।
इस गाउन में आगे की तरफ दो कटआउट पैटर्न बने हुए थे, जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय की फ्रंट बॉडी काफी रिवील हो रही थी। यह एक लॉन्ग हैवी सिल्वर एम्बैलिश्ड गाउन था, जिसे हॉल्टर नेकलाइन के साथ डिजाइन किया गया था।
इस गाउन को बैकलेस बनाते हुए पीछे की ओर सिर्फ दो पतली डोरियों की मदद से जोड़ा गया था, जिसके चलते ऐश्वर्या की वेस्ट और बैक साफतौर पर दिख रहा था।
ऐश्वर्या की यह ड्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनके द्वारा अब तक पहनी गई सबसे बोल्ड ड्रेस थी। इस दौरान ऐश्वर्या हल्के कर्ली बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
लेकिन इस ड्रेस की वजह से ऐश्वर्या को उनके फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यहां तक कि इस ड्रेस की वजह से उन्हें दुनियाभर के लोगों ने ताने सुनाए थे। दरअसल, फैंस को ऐश्वर्या का इस तरह से कमर दिखाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।
ऐश्वर्या के इस रिवीलिंग ऑउटफिट की वजह से कुछ लोगों ने उनकी डिजाइनर नीता लुल्ला पर भी निशाना साधा था। कटआउट कमर वाले इस गाउन की वजह से ऐश्वर्या की जमकर किरकिरी हुई थी।
साल 2004 में हुए 57वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय।