- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय और सनी देओल की वो फिल्म, जो कभी नहीं हुई रिलीज, सालभर शूटिंग करने के बाद हो गई डिब्बा बंद
ऐश्वर्या राय और सनी देओल की वो फिल्म, जो कभी नहीं हुई रिलीज, सालभर शूटिंग करने के बाद हो गई डिब्बा बंद
- FB
- TW
- Linkdin
1997 में एक फिल्म बन रही थी, जिसमें ऐश और सनी देओल थे, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म उस वक्त की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक थी।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई थी। लेकिन एक साल की शूटिंग के बाद फिल्म बंद कर दी गई। इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
इस फिल्म का नाम इंडियन था। इस फिल्म का सिर्फ एक ही गाना शूट हुआ था और फिल्म तभी बंद हो गई थी। फिल्म के बजट में से 1.75 करोड़ रुपए सिर्फ दोनों पर फिल्माए गए एक गाने पर खर्च हुए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमेशा एक देशभक्त का किरदार निभाने वाले सनी देओल इस फिल्म में आतंकवादी बने थे। आपको बता दें कि अगर यह फिल्म रिलीज होती तो यह सनी के डबल रोल वाली पहली फिल्म होती।
इस फिल्म में सनी देओल का डबल रोल था। एक रोल में वो आर्मी ऑफिसर थो दूसरे रोल में आतंकवादी थे। बता दें कि उस वक्त इस फिल्म पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके थे। सनी किसी भी फिल्म में डबल रोल में नजर नहीं आए।
बता दें कि इसके बाद 2000 में एक और फिल्म इंडियन बनाई गई थी, जिसमें सनी देओल के शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थी। सनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके साथ ऐश्वर्या राय से लेकर श्रीदेवी जैसी बड़ी एक्ट्रेस ने काम करने से मना कर दिया था।
वहीं, ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे सनी देओल के साथ इसलिए फिल्म करना पसंद नहीं करती क्योंकि उनकी फिल्मों में हीरोइनों के लिए करने को कुछ होता ही नहीं है।
बात सनी देओल के वर्कफ्रंट की करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हां, वे फिल्म अपने के स्क्वेल में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ बॉबी देओल, धर्मेंद्र और करण देओल नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रूकी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है।
वहीं, ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म फन्ने खां' में नजर आई थी। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन वे मणि रत्नम के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन में काम कर रही है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं।