- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- काजोल के देवर का 45 की उम्र में निधन, अजय देवगन ने दुखी होकर लिखा- पिछली रात मैंने अपने भाई को खो दिया
काजोल के देवर का 45 की उम्र में निधन, अजय देवगन ने दुखी होकर लिखा- पिछली रात मैंने अपने भाई को खो दिया
| Published : Oct 06 2020, 04:43 PM IST / Updated: Oct 07 2020, 10:23 AM IST
काजोल के देवर का 45 की उम्र में निधन, अजय देवगन ने दुखी होकर लिखा- पिछली रात मैंने अपने भाई को खो दिया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
अजय ने ट्वीट बताया कि कल रात अनिल देवगन यह दुनिया छोड़कर चले गए थे। उनकी असमय मौत से परिवार बेहद दुखी है।
27
अजय ने लिखा- अजय देवगन फिल्म्स और वो उनकी कमी शिद्दत से महसूस करेंगे। आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से कोई व्यक्तिगत शोक सभा आयोजित नहीं की जाएगी।
37
बता दें कि अजय के भाई अनिल 45 साल के थे। उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था।
47
अनिल ने राजू चाचा, ब्लैकमेल, हाल ए दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।
57
वो अपने बड़े भाई अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार के क्रिएटिव डायरेक्टर थे।
67
अनिल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फूल और कांटे, जान, इतिहास और प्यार तो होना ही था से की थी।
77
छोटे भाई अनिल के साथ अजय देवगन।