- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- काजोल का भाई जिस फिल्म में था लीड हीरो, उसी में चंद सेकंड की झलक दिखा स्टार बन गए थे अक्षय खन्ना, Facts
काजोल का भाई जिस फिल्म में था लीड हीरो, उसी में चंद सेकंड की झलक दिखा स्टार बन गए थे अक्षय खन्ना, Facts
- FB
- TW
- Linkdin
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'भाई-भाई' से रानी मुखर्जी, काजोल के कजिन और शरबानी मुखर्जी के भाई सम्राट मुखर्जी को लॉन्च किया गया था। इनके अलावा एक और एक्टर मानेक बेदी भी इसी से लॉन्च हुए थे।
हालांकि फिल्म के एक गाने 'तेरा नाम लूंगा हल्लू हल्लू' में छोटी सी झलक दिखाकर भी अक्षय खन्ना सम्राट मुखर्जी से कहीं बड़े स्टार बन गए। वहीं जिन्हें इस फिल्म से जोर-शोर से लॉन्च किया गया उन्हें आज की तारीख में कोई जानता तक नहीं है।
अक्षय के बड़े भाई राहुल खन्ना भी एक्टिंग करते हैं, लेकिन उन्हें भी अक्षय जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। अक्षय और उनके भाई राहुल खन्ना को देखकर लगता है कि अक्षय उम्र में उनसे बड़े हैं। लेकिन हकीकत ये है कि अक्षय खन्ना राहुल से 3 साल छोटे हैं।
दरअसल, अक्षय खन्ना एक्टिंग में पहले आए और वो पॉपुलर भी ज्यादा हैं। अक्षय ने जहां, 1997 में करियर शुरू किया वहीं उनके बड़े भाई राहुल खन्ना की डेब्यू फिल्म 1999 में आई फिल्म 'अर्थ' है। इसके अलावा राहुल ने ऐलान, रकीब, दिल कबड्डी, लव आजकल, वेकअप सिड और फायरफ्लाइज जैसी फिल्मों में काम किया है।
करीना कपूर जब टीनएजर थीं तो अक्षय पर उनका क्रश था। यहां तक कि करीना कई बार अक्षय को देखकर शरमा जाती थीं। करीना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था- “मेरे और लोलो (करिश्मा) के बीच 6 साल का अंतर है। मैं बचपन में उनके साथ शूटिंग पर जाती थी और हम लोग सेट पर अपने पसंदीदा स्टार्स को देखकर पागल हो जाते थे।
करीना ने बताया था कि उस वक्त मेरा अक्षय खन्ना पर क्रश था। वो जब भी मेरे आसपास होते थे तो मैं सिर से लेकर पांव तक ब्लश करने लगती थी। बाद में करीना ने अक्षय के साथ हलचल, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में काम किया।
अक्षय खन्ना ने 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान शादी न करने की वजह बताई थी। अक्षय के मुताबिक, मैं कमिटमेंट नहीं कर सकता और इसी वजह से मैं लंबे समय तक किसी एक रिलेशनशिप में नहीं रह सकता।
अक्षय के मुताबिक, ज्यादातर लोगों को लंबे वक्त तक एक ही रिलेशनशिप में रहना अच्छा लगता है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि जब मन करे एक रिलेशनशिप से दूसरी में जाने की फ्रीडम होनी चाहिए। अक्षय का मानना है कि दो लोगों को रिलेशनशिप में तभी तक रहना चाहिए, जब तक कि वो एक-दूसरे से खुश हों।
सुभाष घई की फिल्म 'ताल' में अक्षय खन्ना ने करोड़पति शख्स के बेटे मानव मेहता का रोल प्ले किया था। दरअसल, इस फिल्म की प्लानिंग सुभाष घई ने 1995 में ही शुरू कर दी थी और तब यह फिल्म 'शिखर' नाम से बननी थी। यहां तक कि फिल्म का एक गाना 'करिये न कोई वादा किसी से' पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था।
इस फिल्म में पहले शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था। हालांकि इसी बीच उनकी फिल्म 'त्रिमूर्ति' फ्लॉप हो गई और इसके बाद सुभाष घई ने फिल्म की कास्ट बदलकर इसमें शाहरुख की जगह अक्षय खन्ना के अलावा अनिल कपूर और ऐश्वर्या को ले लिया था।