- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- छोटी ड्रेस में परेशान हुई अक्षय की हीरोइन, संभालना पड़ा हाथों से तो उड़ा मजाक, लोगों ने मारे ताने
छोटी ड्रेस में परेशान हुई अक्षय की हीरोइन, संभालना पड़ा हाथों से तो उड़ा मजाक, लोगों ने मारे ताने
मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत देश-दुनिया में बनी हुई है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठा रही है। वहीं, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने कामों को निपटाने घरों से निकलने लगे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स फ्रेंड्स के साथ लंच और डिनर भी एन्जॉय कर रहे हैं। अक्षय कुमार (akshay kumar) के साथ फिल्म एंटरनेटमेंट में नजर आने वाली एक्ट्रेस तमन्ना (tamannaah) फ्रेंड्स के साथ हाल ही में लंच डेट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की बेहद शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें में काफी अनकम्फर्टेबल फील कर रही है। दरअसल, छोटी ड्रेस होने की वजह से उन्हें बार-बार हाथों से उसे संभालना पड़ रहा था। इतना ही तमन्ना की फोटोज सोशल मीडिया पर देख यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगाते दिखे। एक ने तो यहां तक कह दिया कि मैडम शायद पैंट पहनना भूल गई। इसी तरह अन्य ने भी खूब ताने मारे। आपको बता दें कि तमन्ना लंबे समय से किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई है।
| Published : Nov 28 2020, 11:21 AM IST / Updated: Dec 01 2020, 10:27 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एक यूजर ने तमन्ना की ड्रेस को देखरकर कमेंट करते हुए लिखा- ये इस ड्रेस में जब अनकम्फर्टेबल फील कर रही है तो पहनी ही क्यों है। एक ने लिखा- मुझे समझ में नहीं आ रहा कि जब इस ड्रेस में वो खुद असहज महसूस कर रही है तो पहनी ही क्यों है।
इसी तरह तमन्ना की ड्रेस को देखकर एक बोला- ये तो बच्चों की ड्रेस है, इसने क्यों पहन रखी है। एक ने सलाह देते हुए कहा - कोरोना सिर्फ मुंह और नाक से नहीं आता, लंबी ड्रेस पहना करो।
अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया सैलून के बाहर नजर आई। इस दौरान उनके हाथ में एक फाइल भी थी।
नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ बेहद खुश नजर आई। दोनों एक शूट के दौरान स्पॉट हुए।
बैगनी रंग की प्रिटेंड ड्रेस में उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत नजर आई।
मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी सोनाक्षी सिन्हा एयरपोर्ट पर नजर आई।
मलाइका अरोड़ा खुले बाल और चेहरे पर मास्क लगाए जिम के बाहर नजर आई।
प्रकाश झा के ऑफिस के बाहर बॉबी देओल नजर आए।