- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 'लक्ष्मी बॉम्ब': फिल्म के नाम से लेकर लव जिहाद तक, ये हैं अक्षय कुमार की मूवी से जुड़े विवाद
'लक्ष्मी बॉम्ब': फिल्म के नाम से लेकर लव जिहाद तक, ये हैं अक्षय कुमार की मूवी से जुड़े विवाद
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मूवी के नाम को लेकर भी विवाद कम नहीं है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। दरअसल, हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसे में नाम बदलने को कहा जा रहा है। हिंदू सेना ने इसके खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी सौंपा है। ये हैं लक्ष्मी बॉम्ब से जुड़े विवाद...

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उनकी ये फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। दरअसल, इसमें अक्षय एक मुस्लिम शख्स आसिफ का किरदार निभा रहे हैं और कियारा आडवाणी प्रिया का। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। मूवी के इस एंगल को लव जिहाद बता कर विवाद हो रहा है।
'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम से जुड़ा विवाद
इतना ही नहीं, 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम को लेकर भी विवाद हो रहा है। नाम से जुड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग मूवी को बॉयकॉट करने की बात भी कह रहे हैं। इतना ही नहीं हिंदू सेना ने इसके खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक शिकायत पत्र भी सौंप दिया है।
हिंदू सेना ने शिकायत पत्र में लिखा, 'राघव लॉरेंस की इस फिल्म में माता लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं गया तो हिंदू सैनिक हर सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करेंगे ताकि देशभर में कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो सके।'
डिसलाइक बटन बंद करने पर विवाद
अक्षय कियारा स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' पहला सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया है। ये सॉन्ग जहां यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है वहीं, इसे लेकर विवाद ये था कि वीडियो में लाइक और डिसलाइक बटन बंद कर दिया गया था, जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे थे और अक्षय को ट्रोल करने लगे थे।
इसके साथ ही, मेकर्स ने पहली बार लाइक और डिसलाइक बटन नहीं छुपाया था। बल्कि जब मूवी का ट्रेलर रिलीज किया था तब भी इसका लाइक और डिसलाइक का बटन बंद कर दिया गया था। इस पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय को ट्रोल किया था।
क्यों रखा फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब?
तमाम विवादों के बीच डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इसके नाम के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। राघव के मुताबिक, पहले वो इस फिल्म का टाइटल तमिल वर्जन की तरह 'कांचना' ही रखना चाहते थे। लेकिन, बाद में इसे 'लक्ष्मी बॉम्ब' कर दिया। एक इंटरव्यू में इसके नाम को लेकर राघव ने बताया था कि उनकी तमिल फिल्म का नाम 'कांचना' रखा गया था, जिसका मतलब होता है सोना।
यह लक्ष्मीजी का ही एक रूप है। शुरुआत में हिंदी रीमेक का नाम भी वो कांचना ही रखना चाहता थे, लेकिन बाद में कुछ और लोगों की सहमति से तय हुआ कि इसका नाम हिंदी के दर्शकों के हिसाब से होना चाहिए। बाद में उन्होंने फैसला किया कि लक्ष्मी से अच्छा क्या हो सकता है।
इंटरव्यू में राघव ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय पर जोर देने वाली कहानी ही क्यों चुनी। उनके मुताबिक वो एक ट्रस्ट चलाते हैं और कुछ ट्रांसजेंडर्स ने उनके ट्रस्ट की मदद की। जब उन्होंने उनकी कहानी सुनी तो वो अपनी फिल्म में लक्ष्मी के किरदार के जरिए उनकी कहानी सभी को सुनाना चाहते थे।
बहरहाल, अगर 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज को लेकर बात की जाए तो पहले यह फिल्म 22 मई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।