- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'अतरंगी रे' में चंद दिनों के लिए अक्षय को मिल रही इतनी मोटी रकम, टॉप हीरोइन की फीस से भी 7 करोड़ ज्यादा
'अतरंगी रे' में चंद दिनों के लिए अक्षय को मिल रही इतनी मोटी रकम, टॉप हीरोइन की फीस से भी 7 करोड़ ज्यादा
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। उनके पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स है, जिनमें डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय कैमियो (छोटा रोल) कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें करीब दो हफ्ते का वक्त देना है। हालांकि इतने कम समय के लिए अक्षय कुमार को 27 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। बता दें कि ये रकम बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मिली फीस (20 करोड़) से भी 7 करोड़ ज्यादा है।
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि ये रकम बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मिली फीस (20 करोड़) से भी 7 करोड़ ज्यादा है।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हाल ही में साउथ के डायरेक्टर नाग अश्विन की एक फिल्म साइन की है। इस फिल्म के लिए दीपिका करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं।
एक पॉपुलर मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी फिल्म के लिए हर दिन करीब एक करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन 'अतरंगी रे' के लिए वो दोगुनी रकम ले रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि आनंद एल. राय अपनी फिल्म के लिए किसी सुपरस्टार को हायर करना चाहते थे। जब अक्षय को यह ऑफर दिया गया तो उन्होंने तुरंत हां कह दी, क्योंकि वे हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे।
बता दें कि अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से हैं, जो फिल्म में फीस से कहीं ज्यादा प्रॉफिट शेयरिंग को तवज्जो देते हैं। मिशन मंगल में भी उन्होंने यही फॉर्मूला अपनाया था। रुस्तम (2016) के लिए अक्षय ने 50 परसेंट प्रॉफिट शेयरिंग की डील साइन की थी।
डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2019 के मुताबिक, अक्षय की ब्रांड वैल्यू 742 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस ब्रांड वैल्यू में अक्षय की प्रिंट, डिजिटल एडवर्टाइजिंग, ब्रांड इडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशनल पार्टनरशिप से होने वाली कमाई शामिल थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ब्रांड इडोर्समेंट के लिए 2-3 करोड़ प्रति दिन के हिसाब से फीस चार्ज करते हैं। मौजूदा समय में अक्षय तकरीबन 30 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं।
'अतरंगी रे' में रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष के अलावा सैफ की बेटी सारा अली खान भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी।
वैसे तो लॉकडाउन लगने से पहले 5 मार्च को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सेट पर हुई पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी।