- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार का रंग-ढंग देख हर कोई हैरान, लोग बोले- मां का चौथा किए बिना ही परिवार संग चले गए देश छोड़कर
अक्षय कुमार का रंग-ढंग देख हर कोई हैरान, लोग बोले- मां का चौथा किए बिना ही परिवार संग चले गए देश छोड़कर
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार को परिवार के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान अक्षय ने काली ट्रैक पैंट, काली टी-शर्ट और स्वेटशर्ट पहनी थी। उनके चेहरे पर मां को खोने का गम कुछ खआस नजर नहीं आ रहा था। वे अपनी कार से उरतते ही कैमरामैन को पोज भी देते नजर आए।
अक्षय कुमार की हरकतों को देखते हुए एक शख्स ने लिखा- भाई ये लोग बारहवां या तेरहवां नहीं करते क्या। यहां तो हम 40 दिन तक कही नहीं जाते हैं। एक ने कमेंट किया- मां को गए अभी दो दिन हुए और इनके लिए सबकुछ नॉर्मल हो गया।
एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर इतनी जल्दी क्या है काम पर जाने की। चीजें रोकी भी जा सकती है यदि अपना कोई हमें छोड़कर गया हो तो। एक बोला- वाह, कुछ दिन पहले RIP और अब TRIP, लगता है यूके में हरिद्वार की कोई ब्रांच है। पैसा बोलता है भाई। एक ने लिखा- न चौथा ना बारहवां तो एक अन्य ने लिखा- मां को गए 2 दिन हुए और इसका रिएक्शन देखो।
एक ने अक्षय कुमार पर भड़ास निकालते हुए लिखा- जिमन मां ने जन्म दिया उसके लिए दो दिन के लिए भी अपना काम नहीं छोड़ सकते। सच में पैसा ही सबकुछ है इनके लिए। एक ने कमेंट किया- हो गया मां के जाने शोक खत्म, अगर यही किसी और ने किया होता तो मीडिया का रिएक्शन कुछ और ही होता।
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो अपने काम को बहुत ज्यादा पजेसिव रहते हैं। बात अक्षय की करें तो वे अपना काम फटाफट निपटाने में यकीन रखते हैं।
आज की बात करें तो अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिजी स्टार्स में से एक है। साल में उनकी करीब 3-4 फिल्में तो रिलीज होती ही है।
बता दें कि अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि उनकी फिल्में मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की बेसब्री से इंतजार है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोले में है। वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। इनके अलावा वे अतरंगी रे, रामसेतु, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रेला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।