- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार को 32 साल पहले जहां से चौकीदार ने धक्का देकर भगा दिया था, बाद में वहीं बनाया बंगला
अक्षय कुमार को 32 साल पहले जहां से चौकीदार ने धक्का देकर भगा दिया था, बाद में वहीं बनाया बंगला
मुंबई. दुनियाभर में अभी भी कोरोना वायरस को प्रकोप कम नहीं हुआ है। कई लोग इस महामारी की चपेट में है और रोज हजारों लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कोरोना का असर नहीं हुआ है। यहां के हालात भी खराब है और कई लोग रोज मौत की नींद सो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक अक्षय कुमार के बंगले को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। उन्होंने खुद इस किस्से को शेयर किया है। आइए, बताते हैं क्या है ये किस्सा। वैसे, अक्षय का घर अंदर से बेहद आलीशान है।

खुद अक्षय कुमार ने अपने बंगले को कहानी सुनाई है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इसी जगह अपने सपनों का महल बनाया है। अक्षय ने 32 साल पहले उसी जगह एक फोटोशूट के लिए पोज देने की बात कही जहां आज उनका बंगला है।
संघर्ष के दिनों में अक्षय कुमार को एक फोटोशूट करवाना था। उनके पास फोटोग्राफर को देने के लिए पैसे नहीं थे। इस पर उन्होंने कहा कि वह असिस्टेंट के तौर पर काम कर लेंगे और उनकी सैलरी को वह फोटोशूट का अमाउंट समझ लें। शूट के लिए दोनों मुंबई में जुहू के एक पुराने बंगले पर गए।
उन्होंने बताया- 'मैं जल्दी से बंगले पर पहुंच गया और उसने मुझे क्लिक करना शुरू कर दिया लेकिन उस इमारत का एक चौकीदार हमारी तरफ आया और हमें धक्का देकर भगा दिया। हमने तब तक 3-4 फोटोज क्लिक कर ली थीं।'
उन्होंने आगे कहा- यह एक योजना नहीं थी, लेकिन मेरा घर, जहां मैं अभी बैठा हूं, उसी स्थान पर बनाया गया है। जर्जर बंगले की जगह पर एक इमारत का निर्माण किया गया और मैं उस इमारत में रहता हूं।
अक्षय कुमार का जुहू में आलीशान बंगला है। सी फेसिंग इस बंगले का इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने किया है। इस बंगले में एक स्पेशल पॉन्ड है, जिसके ऊपर करीब 13 हैंगिंग लाइट लगी हुईं हैं। इसके अलावा घर की एक दीवार पर पूरी फैमिली के नए-पुराने फोटोज लगा रखे हैं।
ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर हैं। उनके घर के बाहर का गार्डन एरिया भी बेहद खूबसूरत है।
अक्षय कुमार ने 2 साल पहले अंधेरी, मुंबई में एक नया घर खरीदा था। उनके इस नए घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है। ये घर 21 वें माले पर है। उन्होंने सिर्फ एक फ्लैट नहीं बल्कि पूरा का पूरा फ्लोर ही अपने नाम किया है। एक ही फ्लोर के 4 फ्लैट खरीदे हैं। 7974 स्क्वेयर फिट में फैले इस घर के एक फ्लैट की कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए है। स्विमिंग पूल, जॉगिंग ट्रैक, फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं है इस घर में।
अक्षय ने वेटर, शेफ से लेकर मार्शल आर्ट ट्रेनर तक का काम किया है। बॉलिवुड में उनका कोई गॉड फादर नहीं था तो यहां जगह बनाने में भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा।
घर की गार्डन को शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है। गार्डन में बड़ी-बड़ी मूर्तियां। बैठने के लिए संगमरमर की कुर्सियां के साथ डाइनिंग टेबल भी देखी जा सकती है।
अक्षय एक चैट शो में बताया था कि संघर्ष के दिनों में वे राजेश खन्ना से काम मांगने गए थे। उस वक्त राजेश के पास उनके लायक काम नहीं था तो उनको खाली हाथ लौटना पड़ा। अक्षय सफल हुए और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना आज उनकी पत्नी है। अक्षय बताते हैं कि उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।