- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Health Update : अमिताभ-अभिषेक आइसोलेशन में, चल रहा इलाज, अस्पताल ने बताया कैसी है दोनों की हालत
Health Update : अमिताभ-अभिषेक आइसोलेशन में, चल रहा इलाज, अस्पताल ने बताया कैसी है दोनों की हालत
मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। यही वजह है जो बीती रात इन दोनों को नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया है। अमिताभ की सेहत को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी उम्र 77 साल है। ऐसे में फैंस भी बिग बी की सेहत को लेकर काफी परेशान हैं। इसी बीच उनकी सेहत को लेकर नानावती अस्पताल ने अधिकारिक बयान जारी कर दिया है। अमिताभ के बारे में जानकारी देते हुए नानावटी अस्पताल के पीआरओ ने बताया- अमिताभ बच्चन में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। वैसे अब उनकी स्थिति स्थिर है। इस समय उनको आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। डॉक्टरों की स्पेशल टीम बिग बी की सेहत पर नजर रखे हुए हैं।

कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि अमिताभ के लिए नानावती अस्पताल में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो कि बिग बी की सेहत पर पल-पल नजर रखे हुए है।
अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। ट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा था- आज मेरा और मेरे पिता का कोरोना टेस्ट हुआ है। हम दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दोनों में कोरोना वायरस के मामूली लक्षण नजर आ रहे हैं। टेस्ट होने के बाद हम दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमने सभी अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी है। मेरे परिवार और स्टाफ की कोरोना जांच की जा रही है।
अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि मुंबई में अमिताभ का घर जिस इलाके में स्थित है वो मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है। इस इलाके में 5300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3614 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1145 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अमिताभ के बंगले जलसा पर बीएमसी की टीम पहुंच गई है। बीएमसी की टीम ने जलसा को सेनिटाइज्ड करने का काम शुरू कर दिया है। इसकी फोटोज भी सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर अमिताभ और अभिषेक की खबर सामने आने के बाद से ही कई ट्वीट सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस जूनियर और सीनियर बच्चन की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं कुछ साल 2020 को कोसते हुए दुख जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रही हैं। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।