- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Health Update : अमिताभ-अभिषेक आइसोलेशन में, चल रहा इलाज, अस्पताल ने बताया कैसी है दोनों की हालत
Health Update : अमिताभ-अभिषेक आइसोलेशन में, चल रहा इलाज, अस्पताल ने बताया कैसी है दोनों की हालत
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि अमिताभ के लिए नानावती अस्पताल में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो कि बिग बी की सेहत पर पल-पल नजर रखे हुए है।
अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। ट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा था- आज मेरा और मेरे पिता का कोरोना टेस्ट हुआ है। हम दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दोनों में कोरोना वायरस के मामूली लक्षण नजर आ रहे हैं। टेस्ट होने के बाद हम दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमने सभी अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी है। मेरे परिवार और स्टाफ की कोरोना जांच की जा रही है।
अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि मुंबई में अमिताभ का घर जिस इलाके में स्थित है वो मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है। इस इलाके में 5300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3614 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1145 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अमिताभ के बंगले जलसा पर बीएमसी की टीम पहुंच गई है। बीएमसी की टीम ने जलसा को सेनिटाइज्ड करने का काम शुरू कर दिया है। इसकी फोटोज भी सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर अमिताभ और अभिषेक की खबर सामने आने के बाद से ही कई ट्वीट सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस जूनियर और सीनियर बच्चन की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं कुछ साल 2020 को कोसते हुए दुख जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रही हैं। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।