- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अमिताभ पर कितना हो रहा इलाज का असर, डॉक्टरों ने किया खुलासा, अभी इतने दिन और रहेंगे अस्पताल में
अमिताभ पर कितना हो रहा इलाज का असर, डॉक्टरों ने किया खुलासा, अभी इतने दिन और रहेंगे अस्पताल में
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि बच्चन परिवार के संपर्क में लगभग 54 लोग आए थे, जिनमें से 28 लोग क्वारंटीन में हैं। उनके बंगले पर 26 लोगों का स्वाब टेस्ट रविवार को किया गया था, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एहतियात के तौर पर सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा गया है।
बच्चन के बंगले के बाहर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसें उनका सिक्योरिटी गार्ड पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय से पैकेट लेता नजर आ रहा है। सामने आई इन फोटोज से लगता है कि सोमवार को बच्चन फैमिली ने डिनर के लिए पिज्जा का ऑर्डर दिया था। पिज्जा का ऑर्डर सिक्योरिटी गार्ड ने पूरी सुरक्षा के साथ लिया था।
बच्चन के चारों बंगलों का सैनिटाइजेशन करके सील कर दिया गया है। बीएमसी की टीम ने सोमवार को भी चारों बंगलों में सैनिटाइजेशन का काम किया था।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बच्चन परिवार को कोरोना होने के दो खास कारण सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट में पहला कारण अभिषेक बच्चन का 'ब्रीद' के लिए घर से बाहर निकलना बताया गया है। सुनने में आ रहा है कि अभिषेक अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज के लिए वर्सोवा के एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए गए थे। ऐसा संभव हो सकता है कि इसी दौरान उनको कोरोना वायरस लगा हो।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार का घर ऐसी जगह पर है, जहां से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संभव है कि बच्चन परिवार का कोई मेंबर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया होगा और उसके माध्यम से यह परिवार के बाकी सदस्यों में फैला हो।
बिग बी दी हालत को लेकर नानावटी अस्पताल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने कहा, "जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है। लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।"
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ के फेफड़ों में कफ जमा हो गया था, जो अब काफी कम हो गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है। इस रिपोर्ट में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज दिया जा रहा था। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि इलाज का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव उनके फेफड़ों पर न पड़े।
बता दें कि अभिषेक ने रविवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरों के बीच ट्वीट कर साफ किया है कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे। आराध्या और ऐश्वर्या के सेल्फ क्वारंटीन में रहने की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा था कि जब तक डॉक्टर उनके घर जाने के बारे में एक राय नहीं बना लेते, वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही उनकी निगरानी में रहेंगे।
अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं। सोमवार रात अपने ब्लॉग में कविता के जरिए उन्होंने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनकी भावनाओं और प्रार्थनाओं के आगे नतमस्तक हैं। अमिताभ ने स्थान की जगह 'कोविड वार्ड हॉस्पिटल' मेंशन करते हुए लिखा- 'प्रार्थनाओं, सदभावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है, बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जो तुमने,प्रज्वलित कर दिया है व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा, बस शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं'।