- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जैसी ही अमिताभ बच्चन ने नई नवेली दुल्हन के सिर पर हाथ रखा खिलाखिलाकर हंसने लगी करीना की भाभी
जैसी ही अमिताभ बच्चन ने नई नवेली दुल्हन के सिर पर हाथ रखा खिलाखिलाकर हंसने लगी करीना की भाभी
मुंबई. अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर के भांजे अरमान जैन की शादी में शामिल हुए थे। अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा संग सात फेरे लिए। शादी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। एक फोटो में जैसे ही अमिताभ बच्चन नई नवेली दुल्हन के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते है वैसे ही अनीसा खिलखिलाकर हंसने लगती है। एक फोटो में अमिताभ दूल्हे अरमान को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
110

अरमान की शादी में बड़ी करीना कपूर पूरी तरह से छाई रही। शादी में सोनम कपूर, अनिल कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सुनीता कपूर, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, भावना पांडे, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
210
सैफ अली खान साले अरमान की शादी में पत्नी करीना की यलो साड़ी से मैच करता गॉगल पहने नजर आए।
310
पापा सैफ अली खान के कंधे पर बैठकर मामा अरमान जैन की बरात में पहुंचे तैमूर।
410
दूल्हा बने भाई अरमान के साथ करिश्मा और करीना कपूर।
510
दूल्हे अरमान को गले लगाते अमिताभ बच्चन। पति के साथ नई नवेली दुल्हन अनीस मल्होत्रा।
610
बेटे अरमान जैन की बरात में मम्मी रीमा जैन, भाई आदर जैन और पापा मनोज जैन।
710
भाई अरमान जैन की बरात में ढोल की थाप पर नाचते जायन कपूर और आदर जैन।
810
अपनी बरात में मस्ती के मूड में अरमान जैन।
910
सात फेरे लेने के बाद न्यूली वेड कपल अनीसा मल्होत्रा और अरमान जैन।
1010
अरमान जैन की बरात में डांस करते अनिल कपूर।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos