- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब अमिताभ को फिल्म दिलाने के लिए इस शख्स को करनी पड़ी थी सिफारिश, बिग बी की जिंदगी के A to Z फैक्ट्स
जब अमिताभ को फिल्म दिलाने के लिए इस शख्स को करनी पड़ी थी सिफारिश, बिग बी की जिंदगी के A to Z फैक्ट्स
- FB
- TW
- Linkdin
बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर उन्होंने बेटे का नाम अमिताभ रखा, जिसका मतलब है 'कभी न मिटने वाली आभा'।
सलीम-जावेद ने प्रकाश मेहरा से अमिताभ बच्चन को 'जंजीर' में लेने की सिफारिश की थी।
इस शिपिंग फर्म में नौकरी के दौरान अमिताभ बच्चन को बतौर सैलरी पहली बार 500 रुपए मिले थे।
यह गाना एक्टर मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म में जोड़ा गया था।
इसके साथ ही उनकी इच्छा फिल्मों में आने की नहीं बल्कि एयरफोर्स ज्वाइन करने की भी थी।
यह कार अमिताभ बच्चन ने कलकत्ता में नौकरी के दौरान ही खरीदी थी।
इस फिल्म में कमल हासन के अलावा साउथ के एक और सुपरस्टार रजनीकांत भी थे।
ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर 'चुपके चुपके' और 'मिली' जैसी फिल्में बनाईं।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक गूंगे भाई का रोल प्ले किया था।
इसके बाद जया ने राजेश खन्ना से कहा था- एक दिन देखना, तुम कहां रहोगे और वो कहां।
बता दें कि 1995 में एबीसीएल कंपनी बनाने के बाद बिग बी भारी कर्ज में डूब गए थे।
फिल्म 'कुली' की शूटिंग के वक्त घायल बिग बी को गलत खून चढ़ने की वजह से ऐसा हुआ था।
महमूद ने अमिताभ से कहा था- अच्छा काम करो और किसी के बारे में मत सोचो।
इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना से बड़े स्टार बन गए।
वैसे, अमिताभ बच्चन अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस कर चुके हैं।
पुनीत इस्सर के घूंसे की वजह से अमिताभ बच्चन की आंत में गहरी चोट लगी थी।
अमिताभ की 'कालिया' फिल्म का ये डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था।
दोनों ने दो अनजाने, मुकद्दर का सिकंदर और सिलसिला में साथ काम किया था।
इसके बाद लगातार उनकी 12 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। 1972 में आई 'जंजीर' ने बिग बी को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया।
यहां हर रोज 6 मिनट की फिल्मी आरती गाकर उनकी और उनके जूतों की पूजा होती है।