- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- महानायक और बिग बी कहलाते हैं Amitabh Bachchan, आपको पता है ऐश्वर्या राय के ससुर का असली नाम क्या है
महानायक और बिग बी कहलाते हैं Amitabh Bachchan, आपको पता है ऐश्वर्या राय के ससुर का असली नाम क्या है
- FB
- TW
- Linkdin
ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चनने नवंबर 1969 में रिलीज हुई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से करियर की शुरुआत की थी। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते है कि उन्होंने इससे पहले ही यानी मई 1969 में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म भुवन सोम में नेरेटर का काम किया था।
1969 को अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का महानायक और बिग बी कहा जाता है। अमिताभ कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर ले आई।
उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। 70 के दशक में अमिताभ एंग्री यंग मैन बनकर सामने आए थे। इसके बाद वे सिल्वर स्क्रीन पर ऐसे छाए और कई सालों तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।
अपने असली नाम को लेकर बिग बी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उनका जन्म 1942 में हुआ था। ये वो दौर था जब भारत में क्विट इंडिया मूवमेंट जोरों पर चल रहा था। बात अक्टूबर से कुछ समय पहले की है जब वे मां तेजी बच्चन के पेट में थे। इसी दौरान एक दिन तेजी बच्चन ने देखा की इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाता एक जुलूस निकल रहा है तो वे भी घर से बाहर निकल गईं और नारे लगाते हुए उस जुलूस में शामिल हो गई।
उन्होंने किस्से को शेयर करते हुए आगे बताया था- जब पिता हरिवंश राय बच्चन घर पर आए तो पत्नी तेजी घर पर नहीं थीं। तेजी को घर पर ना पाकर वे परेशान हो गए कि ऐसी हालत में वो कहां चली गईं। फिर उन्हें ढूंढा गया और रैली में से वापस लाया गया। तेजी आजादी के आंदोलन से बेहद प्रभावित थीं। उसी समय हरिवंश राय को उनके दोस्त ने कहा कि तेजी जी के पेट में जो बच्चा है अगर लड़का हुआ तो उनका नाम इंकलाब रख देना चाहिए। और ऐसा ही हुआ।
खबरों की मानें तो अमिताभ के जन्म के बाद उनके पिता और मां दोनों ने उनका नाम इंकलाब रखा लेकिन साहित्यकार और हरिवंश राय बच्चन के दोस्त सुमित्रानंदन पंत ने बच्चे का नाम अमिताभ रख दिया। आपतो बता दें कि अमिताभ ने 1984 में एक फिल्म में काम किया था, जिसका नाम इंकलाब था।
आपको बता दें कि अमिताभ का मतलब होता है शानदार वैभव और वह प्रकाश जो कभी नहीं मरता। और यही बात अगर असल जिंदगी में देखें तो उन्होंने अपने नाम को सही साबित कर दिखाया है। उनके साथ कई स्टार्स आए और गए लेकिन उनका जादू अभी तक बरकरार है।
अमिताभ ने जंजीर, शोले, दीवार, काला पत्थर, दो अनजाने, मिस्टर नटवरलाल, शान, कालिया, त्रिशूल, अमर अकबर एंथोनी, मजबूर, सत्ते पे सत्ता, डॉन, कुली, कभी खुशी कभी गम, पीकू, ब्लैक, वक्त, बदला, आंखे जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
अमिताभ बच्चन को फिल्म पीकू, पा, ब्लैक और अग्निपथ के लिए नेशनल अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 4 आइफा अवॉर्ड्स, पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। मार्च में उन्हें FIAF 2021 अवॉर्ड मिला था। उनको इस अवार्ड से डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी ने सम्मानित किया था। उनकी आने फिल्मों में झुंड, चेहरे, ब्राह्मस्त्र, मेडे शामिल है।